advertisement
मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल के साथ ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची के तहत कांग्रेस ने 144 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभिनेता विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस 52 SC-ST सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी ने 136 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. ऐसे में चलिए कांग्रेस की इस लिस्ट का विश्लेषण करते हैं कि आखिर इस लिस्ट में क्या है.
कांग्रेस ने बुधनी सीट से विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. मस्ताल साल 2008 में आई रामायण में हनुमान की भूमिका निभा चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हें शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, दतिया सीट से नरोत्तम मिश्र के खिलाफ अवेधन नायक चुनाव लड़ेगे. नरसिंहपुर सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने लाखन सिंह पटेल को उतारा है. इंदौर- 1 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ संजय शुक्ला मैदान में हैं. सतना सीट से बीजेपी उम्मीदवार सांसद गणेश सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाहा को मैदान में उतारा है. जबलपुर पश्चिम सीट से बीजेपी सांसद राकेश सिंह के खिलाफ तरुण भनोत मैदान में हैं.
कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में जातिगत समीकरणों को साधने की भी कोशिश की है. इस लिस्ट में 144 में से 47 उम्मीदवार सामान्य सीट से हैं. 39 सीटों पर OBC उम्मीदवार उतारे गए हैं. ST सीटों पर 30 और SC सीटों पर 22 उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में 6 अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के भी नाम हैं. इसमें से 5 जैन और 1 मुस्लिम नेता शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 19 महिलाओं को टिक दिया है.
कांग्रेस ने अपने इस पहली लिस्ट में 70 मौजूदा विधायक पर भरोसा जताया है. वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति समेत 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत को टिकट दिया गया है. कटंगी विधायक टामलाल सहारे और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी का टिकट काटा गया है.
कांग्रेस की पहली सूची में कम से कम 4 पूर्व बीजेपी नेता भी शामिल हैं. दतिया से अवधेश नायक, मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह, कटंगी से पूर्व बीजेपी सांसद बोध सिंह भगत और सुरखी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा गया है. वहीं, बमोरी सीट से कांग्रेस ऋषि अग्रवाल को टिकट दिया है. ऋषि अग्रवाल पूर्व बीजेपी नेता कन्हैयालाल अग्रवाल के बेटे हैं.
इस सूची में कुछ नए चेहरों के नाम हैं, जिनमें दतिया से अवधेश नायक, बिजावर से चरण सिंह यादव, बमोरी से ऋषि अग्रवाल, मेहगांव से राहुल भदोरिया. इसके अलावा एक बड़ा नाम केपी सिंह का है जो अब तक पिछोर से विधायक रहे हैं. वह इस बार शिवपुरी से उम्मीदवार बनाए गए हैं. कांग्रेस की इस सूची में नौजवानों पर फोकस किया गया है. सूची में 50 साल से कम आयु के 65 उम्मीदवार शामिल हैं.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में भोपाल में सुरेश पचौरी का दबदबा दिखा. भोपाल की घोषित तीनों सीटों पर माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सुरेश पचौरी समर्थकों को टिकट दिया है. बैरसिया से जयश्री हरिकरण, नरेला से मनोज शुक्ला, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को टिकट दिया गया है. वहीं, कांग्रेस ने गुना सीट को अभी होल्ड पर रख दिया है, हालांकि बीजेपी ने भी गुना पर अभी तक अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.
230 विधानसभा वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी कर दी है. माना जा रहा है कि बची 86 सीटों पर भी जल्द दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक 136 उम्मीदवारों की लिस्ट ही जारी की है. माना जा रहा है कि शेष 94 सीटों पर बीजेपी सोमवार तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. दोनों ही पार्टियों को तरफ से जातीय समीकरण का खासा ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने अपने सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में देखना होगा की साल 2023 का चुनाव परिणाम कैसा रहने वाला है? बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी या कांग्रेस बाजी मारेगी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)