Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में नरेंद्र सिंह तोमर की एंट्री क्या शिवराज सिंह चौहान के लिए 'अलर्ट' है?

MP में नरेंद्र सिंह तोमर की एंट्री क्या शिवराज सिंह चौहान के लिए 'अलर्ट' है?

MP BJP Candidate List: बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री, चार सांसद और एक राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारा है.

रोमा रागिनी
मध्य प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP में नरेंद्र सिंह तोमर की एंट्री क्या शिवराज सिंह चौहान के लिए 'अलर्ट' है?</p></div>
i

MP में नरेंद्र सिंह तोमर की एंट्री क्या शिवराज सिंह चौहान के लिए 'अलर्ट' है?

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने चुनावी घोषणा से पहले ही 78 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें तीन केंद्रीय मंत्री, चार सांसद और एक राष्ट्रीय महासचिव का भी नाम शामिल है. जिन तीन केंद्रीय मंत्रियों को बीजेपी ने उतारा है, उसमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल है.

अब सवाल है कि आखिरी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में क्यों उतारा? क्या नरेंद्र सिंह तोमर की एमपी चुनाव में एंट्री शिवराज के लिए खतरा है? और बीजेपी की नई रणनीति का पार्टी को कितना फायदा और नुकसान हो सकता है?

हम आपको इन सवालों का जवाब दें, उससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर के बारे में जान लेते हैं.

कैसा रहा नरेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक करियर?

  • नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म 12 जून 1957 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मोरार गांव में हुआ था.

  • 1980 में पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाले तोमर बीजेपी के उन नेताओं में शामिल हैं, जिसने नगर निगम पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सफर तय किया है.

  • वो ग्वालियर में बीजेपी युवा मंच के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

  • 1998 और 2008 में मुरैना सीट से विधायक रहे.

  • तोमर को 2006 में एमपी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

  • वो केंद्र और राज्य दोनों में ही मंत्री रह चुके हैं.

  • तोमर 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री भी थे.

  • 2014 में ग्वालियर और 2019 में मुरैना से चुनाव जीते तोमर को मोदी सरकार के टॉप मंत्रियों में गिना जाता है.

  • वो राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं.

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों को क्यों उतारा?

एमपी में बीजेपी ने जिन तीन केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है, वो अलग-अलग जाति से आते हैं. जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर ठाकुर, प्रह्लाद सिंह पटेल (लोधी) ओबीसी और फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासी हैं. ये तीनों ही नेता तीन दशक से भी अधिक समय से राजनीति में हैं. जानकारों का मानना है कि तीनों की राजनीति करीब-करीब शिवराज सिंह चौहान के समानांतर ही चलती रही.

नरेंद्र सिंह तोमर को दिमिनी, प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर और कुलस्ते को निवास सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. दिमनी और निवास वो सीट है, जहां बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में हार मिली थी. हालांकि, दिमिनी सीट तोमर के लोकसभा क्षेत्र मुरैना के अंदर ही आती है.

वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं कि, "सभी दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारकर बीजेपी ने ये दिखाने की कोशिश की है कि हमारे पास बड़े चेहरों का ग्रुप है, कोई एक सीएम फेस नहीं है."

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतार कर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि "सांसदों और मंत्रियों को उतारना एक रणनीति का हिस्सा है. पार्टी इस बार किसी चेहरे के बजाय सामूहिक नेतृत्व में लड़ना चाहती थी, जिससे पार्टी के अंदर जो गुटबाजी है उस पर लगाम लगाया जा सके."

वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी कहते हैं कि, " ऐसा नहीं है कि जिन बड़े चेहरों को टिकट मिला है, वो खुश हैं. लेकिन अगर ये लोग विधानसभा चुनाव हार गए तो फिर क्या? क्या पार्टी ये विचार नहीं करेगी कि इन्हें लोकसभा का टिकट क्यों दिया जाए? मतलब साफ है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बदलने की कवायद में है.

दूसरा, सीएम का पद खुला है, बीजेपी ने इन्हें उतारकर संकेत दे दिया है. तीसरा, शिवराज सिंह चौहान को लेकर एंटी इनकंबेंसी का जो माहौल है, उसे बीजेपी कम करना चाहती है. "

अरुण दीक्षित भी दीपक तिवारी की बात से सहमत नजर आते हैं. वे कहते हैं....

"इससे मैसेज गया कि पीएम मोदी जानते हैं कि राज्य में बीजेपी की हालत खराब है. वो अब अपने सारे दिग्गज नेताओं को एमपी के मैदान में उतार रहे हैं. दूसरा, अभी तक जिन 78 सीटों पर टिकट वितरण हुआ है, उनमें चार सीट को छोड़ कर करीब सभी पर बीजेपी हारी है."

तोमर की एंट्री शिवराज को 'अलर्ट'?

वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं कि, "बीजेपी ने अभी तक सात सीटिंग एमपी को टिकट दिया है. इन नेताओं का अच्छा राजनीतिक अनुभव है."

30 सितंबर को एमपी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर.

(फोटो: शिवराज सिंह चौहान/X)

तोमर को एमपी के साथ केंद्र की सियासत का भी लंबा अनुभव है. वो जमीन से जुड़े नेता हैं. वो सबको साथ लेकर चलने में सक्षम हैं. उनके पास संगठन और सरकार दोनों में काम करने का लंबा अनुभव हैं. पार्टी यही लाभ उठाना चाहती है.
अरुण दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दीपक तिवारी कहते हैं कि, "बीजेपी को ब्राह्मण और बनियों की पार्टी माना जाता था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 18-19 सालों में एमपी में इस छवि को बदला, और उन्होंने बीजेपी को कमजोर वर्ग, पिछड़ों और महिला की पार्टी बनाया. इसका लाभ बीजेपी को चुनाव दर चुनाव मिला भी. ऐसे में जो भी शिवराज सिंह के नाम पर वोट करता आ रहा है, वो कहेगा कि अगर शिवराज सिंह सीएम नहीं बनेंगे, तो हम वोट क्यों देंगे?

29 सितंबर को हरदा जिले में आयोजित किसान सम्मेलन में शिवराज के कार्यक्रम में पहुंची महिलाएं.

(फोटो: शिवराज सिंह चौहान/X)

पीएम की नजर में कहां खड़े हैं शिवराज सिंह चौहान?

इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं कि पीएम मोदी ने भोपाल रैली के दौरान शिवराज सिंह चौहान का नाम तक नहीं लिया, ना ही उनके कामों का जिक्र किया, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम की नजर में शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं.

जिस लाडली योजना का राजधानी से गांव तक चर्चा है, उस योजना के बारे में पीएम मोदी ने अपनी सभा में एक बार भी नहीं बोला. अपनी जनसभाओं में भी पीएम मोदी जनता से कमल के फूल पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं न कि शिवराज सिंह का नाम ले रहे हैं. ये सभी संकेत शिवराज के खिलाफ जाते हैं. लेकिन एक बात ये भी सच है कि बीजेपी के पोस्टर्स में मोदी और शिवराज की ही तस्वीर है.
अरुण दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार

उन्होंने आगे कहा, "तोमर के अलावा और भी मंत्री दावेदार हो सकते हैं. एमपी में ओबीसी का दबदबा है. प्रह्लाद सिंह पटेल, गणेश सिंह और राकेश सिंह भी शिवराज की तरह ओबीसी समाज से आते हैं, ऐसे में पार्टी उन पर भी दांव आजमा सकती है. लेकिन कौन सीएम बनेगा, ये बहुत हद तक बहुमत पर निर्भर करेगा. ये कहना कि शिवराज कमजोर हैं, ये बहुत जल्दबाजी होगी. क्योंकि अगर शिवराज को हटाना आसान होता तो वर्तमान बीजेपी नेतृत्व, इस पर कब का फैसला ले लिया होता, जैसे त्रिपुरा, गुजरात, उत्तराखंड, असम और कर्नाटक में लिया."

दीक्षित ने कहा, "शिवराज सिंह चौहान की एक अपनी अलग इमेज है. उन्होंने जनता के साथ सीधा कनेक्ट किया है. इसके अलावा, चौहान इलेक्ट्रोल पॉलिटिक्स में नरेंद्र मोदी से पहले आए हैं."

हालांकि, एमपी बीजेपी के एक नेता ने कहा, "पिछले कुछ समय में स्थिति बदली है. हाल के दिनों में हुई कुछ घटनाओं ने शिवराज और बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचाया है. और पार्टी इसको लेकर बदलाव करने के मूड में हैं, लेकिन शिवराज को हटाना इतना आसान नहीं है."

बीजेपी की नई रणनीति का पार्टी को कितना फायदा?

इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि ये ठीक उसी तरह का प्रयोग करना चाहते हैं, जो उन्होंने गुजरात में किया था, जब इन्होंने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेन पटेल को सीएम बनाया था. बस यहां ये उल्टा कर रहे हैं. वहां नए चेहरे लेकर आए थे. यहां मध्यप्रदेश में इन्होंने पुराने चेहरे उतार दिए.

29 सितंबर को अलीराजपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज सिंह. 

(फोटो: शिवराज सिंह चौहान/X)

वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित कहते हैं कि, "अगर बीजेपी नरेंद्र सिंह तोमर को उतार कर ये सोच रही हो कि उसने बहुत बड़ा गेम चेंज किया है तो वह गलत है. अब वो टाइम नहीं है. ये चार महीने पहले लाते तो कुछ बदलाव दिखता. चुनाव होगा, तब पता चलेगा कि क्या फायदा होगा? सबसे बड़े मुद्दा है कि बहुमत मिलेगा, तब तो फायदे की बात होगी.

दीपक तिवारी कहते हैं कि एमपी का चुनाव कांग्रेस और बीजेपी का नहीं हो रहा है. ये जनता और बीजेपी के बीच हो रहा है. ऐसे में तोमर, शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय हों फर्क नहीं पड़ता है.

शिवराज का अपना खुद का एक वोट बैंक है. उनके साथ गरीब-पिछड़े और महिलाएं जुड़ी हैं. हालांकि, बीजेपी कंफ्यूजन का शिकार दिख रही है. ऐसे में बीजेपी के वोटर भी कन्फ्यूज होंगे.
दीपक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे, ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन मौजूदा हालात को समझें तो साफ लग रहा है कि इस बार एमपी की हवा कुछ बदली है. बीजेपी इस हवा को भांपने में कितना सफल होगी, ये वक्त बताएगा. लेकिन पार्टी जिस तरह से चौंकाने वाले फैसले ले रही है, वो साफ संकेत दे रहा है कि मामला टाइट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT