advertisement
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उम्मीदवारी और उनके बेटे पर आरोपों को लेकर प्रदेश की सियासत में गरमाहट महसूस की जा रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को चौतरफा घेरने की कोशिश में लगी है. खुद राहुल गांधी मंच से इस मुद्दे को उठा चुके हैं. इस बीच क्विंट हिंदी ने नरेंद्र सिंह तोमर से बीतचीत की और उनसे जानने की कोशिश की कि इसपर उनका क्या कहना है?
इस सवाल के जवाब में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये पार्टी की रणनीति है. पार्टी जो तय करती है, उसे हम फॉलो करते हैं. पार्टी को लगा कि वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारने से उसे फायदा होगा तो हम लोग मैदान में उतर गए. अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि चुनाव जीतने के बाद मैं दिमनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा. जब मैं भी प्रदेश अध्यक्ष था तो कई वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा था.
इस पर तोमर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मैदान में उतरने से कांग्रेस डर गई है. हम सभी लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस इस प्रकार की बातें करती रहती है क्योंकि ना तो उनके पास कोई उपलब्धि है और ना कोई मुद्दा है. वैसे ही कांग्रेस विषयहीनता के दौर से गुजर रही है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रही है.
इस सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि मैं तो बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. पार्टी जो मुझे काम देती है, उसे अच्छे से करने की कोशिश करता हूं. मैं मुख्यमंत्री की रेस में पहले भी नहीं था और आज भी नहीं हूं.
मैंने इस मुद्दे पर पहले ही ट्वीट कर चुका हूं, मेरा आज भी वही स्टैंड हैं. बता दें, बेटे का कथित वीडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "आज सोशल मीडिया पर एक कूटरचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है. यह एक सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा है, जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)