Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'BJP-RSS के लिए एमपी ऐसी लैबोरेट्री, जहां आदिवासी पर पेशाब और मरे का इलाज'- राहुल गांधी

'BJP-RSS के लिए एमपी ऐसी लैबोरेट्री, जहां आदिवासी पर पेशाब और मरे का इलाज'- राहुल गांधी

MP में चुनावी आचार संहिता लगने के बाद शहडोल पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला.

क्विंट हिंदी
मध्य प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>मध्य प्रदेश में&nbsp;राहुल गांधी</p></div>
i

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी

(फोटो- कांग्रेस/X)

advertisement

मध्य प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगने के बाद शहडोल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी और संघ की ऐसी लैबोरेट्री है, जहां मरे लोगों का इलाज होता है और आदिवासी पर बीजेपी नेता पेशाब करते हैं.

राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा, "आडवाणी ने पुस्तक में मध्य प्रदेश को बीजेपी और संघ की लैबोरेट्री बताया है. यहां आकर मुझे पता चला कि यह ऐसी लैबोरेट्री है, जहां मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है, महाकाल लोक में शिवजी से चोरी होती है, बच्चों के मिड डे मिल से चोरी की जाती है, व्यापम घोटाला होता है, एमबीबीएस की सीटें बेची जाती है, पटवारी बनने के लिए 15 लाख रुपए लगते हैं, बीजेपी नेता आदिवासी पर पेशाब करता है, रेप के विरोध में हत्या होती है और हर रोज तीन किसान खुदकुशी करते हैं"

राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातीय जनगणना कराने का वादा करते हुए राहुल गांधी ने कहा,

हमारे देश में 90 अधिकारी योजनाएं बनाते हैं, इनमें सिर्फ तीन लोग ऐसे हैं, जो पिछड़े वर्ग के हैं. देश के लिए जाति जनगणना जरूरी है और बीजेपी दूसरे मुद्दों के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय जनगणना पर कुछ भी नहीं बोलते.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कभी पाकिस्तान, कभी अफगानिस्तान, कभी साउथ इंडिया की बात करते हैं, अरे मोदी जी जाति जनगणना के बारे में भी बोल दीजिए, अब मध्य प्रदेश का हर ओबीसी युवा यह समझ गया है कि वह बेरोजगार क्यों है क्योंकि आपके लोग हिंदुस्तान की सरकार नहीं चला रहे, वह बजट की बात नहीं कर रहे हैं.

प्रदेशवासियों को गारंटी देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही माता-बहनों के अकाउंट में 1,500 रुपये जाएंगे, 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा, तेंदूपत्ता 4,000 रुपये में खरीदा जाएगा और जाति जनगणना कराई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT