advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में देश के तीन अहम राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ग्राफ पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले गिरता नजर आ रहा है. इससे पहले इन तीन राज्यों में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का पत्ता साफ कर दिया था.
इसका असर इस बार लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, तमाम बड़े एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले काफी ज्यादा सीटें मिल रही हैं. लेकिन फिर भी 2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना में बीजेपी का ग्राफ गिर सकता है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले रविवार को कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए. इन सभी पोल्स में बीजेपी+ को तीनों राज्यों में आधी से ज्यादा सीटें मिली हैं. कांग्रेस को बहुत कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि, ये आंकड़े सिर्फ सर्वे के आधार पर जारी किए गए हैं. चुनाव के असली नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बीजेपी की ओर झुके हुए हैं. ज्यादातर सर्वे बता रहे हैं कि एमपी की 29 सीटों में से बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिल रही हैं. 2014 चुनाव में बीजेपी ने यहां 27 सीटें जीतीं थी.
एबीपी न्यूज ने बीजेपी के खाते में सबसे कम 22 सीटें डाली हैं. एबीपी के मुताबिक, यहां कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आज तक-एक्सिस सर्वे ने बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 मिलने का अनुमान जताया है.
2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर की वजह से बीजेपी को राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार सीटों की संख्या घटकर 19-23 पर आती दिख रही है. एबीपी न्यूज के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी 19 सीट पर सिमट सकती है और कांग्रेस 0 से 6 पर पहुंच सकती है.
2014 चुनाव के मुकाबले छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका लग सकता है. तब छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटें जीती थी. लेकिन इस बार ज्यादातर सर्वे छत्तीगढ़ में बीजेपी को 6-7 सीटें मिलती दिखा रहे हैं. वहीं कांग्रेस को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,11:07 PM IST