मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Manipur Election Result: मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती, क्या रही वजह?

Manipur Election Result: मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती, क्या रही वजह?

मणिपुर के दो लोकसभा सीट इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में 19 और 26 अप्रैल को दो चरण में वोट डाले गए थे.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Manipur Election Result बैकेंड</p></div>
i

Manipur Election Result बैकेंड

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Manipur Election Result 2024: देश में किसकी सरकार बनेगी, ये कुछ देर में साफ हो जाएगा. (Lok Sabha Election Result 2024). इसके साथ ही, सबकी निगाहें पिछले एक साल से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर लोकसभा सीट पर भी टिकी थी. आउटर मणिपुर में कांग्रेस के अल्फ्रेड आर्थर कंगम जीत गए हैं. उन्होंने एनपीएफ के उम्मीदवार को 85418 वोटों के अंतर से हराया है. इनर मणिपुर में कांग्रेस के अंगोमचा बिमोल अकोइजाम भी चुनाव जीत गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 1 लाख वोटों से हराया है.

मणिपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बड़ी बातें क्या हैं और इसके मायने क्या हैं, उससे पहले चलिए मणिपुर लोकसभा निर्वाचन में रुझान क्या है, ये समझ लेते हैं.

आउटर मणिपुर में कांग्रेस के अल्फ्रेड आर्थर कंगम जीत गए हैं. उन्हें 3 लाख 84 हजार 954 वोट मिले. इनर मणिपर में कांग्रेस के अंगोमचा बिमोल अकोइजाम को कुल 374017 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को 109801 वोटों से हराया.

मणिपुर में दो लोकसभा की सीटें हैं- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर. यहां करीब 20,29,601 वोटर हैं. 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में यहां वोट डाले गए.

अबतक के रुझानों को लेकर राजनीतिक जानकार का मानना है कि हिंसा से जूझ रही जनता में आक्रोश है और वो बीजेपी सरकार से खासे नाराज हैं.

किस पार्टी से कौन था चुनावी मैदान में?

इनर मणिपुर में, बीजेपी ने थौनाओजम बसंत कुमार सिंह पर इस बार दांव लगाया था. थौनाओजम बसंत कुमार सिंह वर्तमान में राज्य के शिक्षा और कानून मंत्री हैं. वे एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी राजनीति में गहरी पैठ है. उनके पिता थौनाओजम चाओबा सिंह केंद्रीय मंत्री थे.

इनके सामने कांग्रेस ने जेएनयू के प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोइजाम को चुनावी मैदान में उतारा है. वे मीडिया में शासन और अधिकारों की अक्सर पैरवी करते नजर आते हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने सामाजिक कार्यकर्ता महेश्वर थौनाओजम को चुनावी मैदान में उतारा और निर्दलीय राजकुमार सोमेंद्रो सिंह, मंगथेम टोटोमशाना नोंगशाबा और हाओरुंगबम शरत सिंह चुनावी मैदान में थे.

आउटर मणिपुर में कांग्रेस ने पूर्व नगा विधायक अल्फ्रेड आर्थर कंगम पर दांव लगाया था, नागा पीपुल्स फ्रंट के कचुई टिमोथी जिमिक और निर्दलीय एस खो जॉन और एलिसन अबोनमई मैदान में थे.

पिछले साल यानी 3 मई 2023 से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. जिसकी वजह से 58 हजार लोग विस्थापित हो गए हैं और राहत शिविर में रह रहे हैं. ऐसे में यहां चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए चुनौती था पर राज्यवासियों ने लोकतंत्र को ऊपर रखा और घरों और राहत कैंप से मतदान किया. यही वजह है कि मणिपुर में वोटिंग परसेंट काफी अच्छा रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वोटर टर्नआउट के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में इनर मणिपुर में 80.15 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, आउटर मणिपुर में आधे क्षेत्रों में हुए मतदान प्रतिशत 68.83 प्रतिशत रहा. वहीं, दूसरे चरण में आउटर मणिपुर के बाकी बचे क्षेत्र में 85.11 फीसदी मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.

कैसा रहा 2009 से 2019 तक चुनाव परिणाम?

2019 में इनर मणिपुर में बीजेपी के डॉ. राजकुमार रंजन सिंह 2 लाख 63 हजार 632 वोटों के साथ विजयी हुए, उन्होंने कांग्रेस के दीनम नबकिशोर सिंह को हराया, नबकिशोर सिंह को 2 लाख 45 हजार 877 वोट मिले और वे 17,755 वोटों के अंतर से हार गए. 2019 में इनर मणिपुर में मतदान प्रतिशत 80.15 फीसदी रहा.

2019 के चुनावों में, आउटर मणिपुर संसदीय क्षेत्र में 1,022,099 मतदाता थे, जिनमें 858,029 वैध वोट पड़े. नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के लोरहो एस. पफोज ने 3 लाख 63 हजार 527 वोटों से जीत दर्ज की. बीजेपी के हुलिम शोखोपाओ मेट को 2 लाख 89 हजार 745 वोट मिले और वो, 73,782 वोटों के अंतर से हार गए. 2019 में आउटर मणिपुर के लिए मतदान प्रतिशत 68.83% था.

2014 के चुनाव परिणाम को देखें तो 2014 के चुनावों में, इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 855,360 मतदाता थे, जिनमें से 640,870 वैध वोट पड़े थे. कांग्रेस के डॉ. थोकचोम मेन्या ने 292,102 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मोइरंगथेम नारा 197,428 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 94,674 वोटों से हार गए.

आउटर मणिपुर में कांग्रेस के थांगसो बाइट ने 296,770 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि नागा पीपल्स फ्रंट के सोसो लोरहो 281,133 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 15,637 वोटों से हार गए.

2009 के लोकसभा चुनाव में आउटर मणिपुर में थांगसो बाइट ने 344,517 वोटों के साथ जीत हासिल की, उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस के मणि चारेनेमी को हराया, जिन्होंने 224,719 वोट हासिल किए और 119,798 वोटों से हार गए.

इनर मणिपुर में डॉ. थोकचोम मेन्या ने 230,876 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि मोइरांगथेम नारा ने 199,916 वोट हासिल किए और 30,960 वोटों से हार गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT