कल इंडिया गठबंधन की बैठक: सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा इंडिया गठबंधन को राजनीतिक फैसले लेना हैं. कल इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. तब तक गिनती भी पूरी हो जाएगी और हमें अंतिम संख्या मिल जाएगी... जनता सत्तारूढ़ दल को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे जिस तरह का शासन दे रहे हैं, वह स्वीकार्य नहीं है..."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मां के निधन के बाद यह पहला चुनाव, आज भावुक दिन: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा, ''आज का दिन भावुक करने वाला है. मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, देश की जनता ने मुझे मां की कमी खलने नहीं दी. देश की मां बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है. हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें जीत नहीं पाए, जितनी अकेले बीजेपी ने जीती हैं.''
आज की विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत: PM मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- "तीसरी बार सरकार बनना तय, जनता जर्नादन के आभारी हूं. आज की विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. लोकतंत्र के विश्वास की जीत है. मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करुंगा."
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर हर भारतीय को गर्व है. मैं देश के सभी वोटर्स को नमन करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि इस जीत के कई पहलू है. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. ओडिशा में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. पीढ़ियों से जिस क्षण का इंतजार किया, वो सफलता चूमने लगी है,
विपक्ष का कोई सकरात्मक योगदान नहीं: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक ही परिवार का राज करने का गुमान है. रस्सी जल गई पर गुमान नहीं गया है. इन्होंने जनता को बरगलाने का काम किया है. इन्होंने जनता से झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की. पीएम मोदी को अपशब्द कहे, गाली दी. ये विपक्ष की बौखलाहट दिखती है. लोगों ने विपक्ष को बारम्बार खारिज किया है. ये तीसरी बार हार का सामना कर रहे हैं, इसलिए ये बौखला गए हैं.
नड्डा ने विपक्ष को नसीहत दी कि वे आत्मचिंतन करें.
अखिलेश यादव का आरोप- प्रशासन SP प्रत्याशियों को हराने में लगा
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि फरुखाबाद जिला प्रशासन एसपी उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रही है.
एसपी प्रमुख ने ट्वीट किया "फ़र्रुख़ाबाद में ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे"
उन्होंने आगे लिखा-"सपा के सभी कार्यकर्ता व फ़र्रुख़ाबाद के सपा प्रत्याशी, ज़िलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गयी धांधली को लेकर डटे रहें. हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है. जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही निकलें. शांति से सही परिणाम घोषित होने या दुबारा मतगणना तक डटे रहें. हमारी जीत कोई छीन नहीं सकता."