advertisement
पीएम मोदी के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला है. मायावती ने पीएम मोदी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि वो अलवर गैंगरेप केस पर चुप थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव को देखते हुए इस पर चुप्पी साध रखी है. जो काफी शर्मनाक है.
मायावती ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वो राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने पीएम पर राजनीतिक फायदे के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ देने का भी आरोप लगाया. मायावती ने कहा, 'पीएम मोदी कैसे दूसरों की बहनों और पत्नियों की इज्जत कर सकते हैं? जब उन्होंने खुद की ही पत्नी को राजनीतिक फायदे के लिए छोड़ दिया.'
पीएम मोदी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक रैली के दौरान मायावती पर हमला बोला था. उन्होंने अलवर गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा था-
मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देखकर महिलाएं घबराती हैं. मायावती ने कहा, 'मुझे तो ये भी पता चला है कि बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को मोदी जी के नजदीक जाते देख, ये सोचकर घबराती रहती हैं कि कहीं ये मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे.'
मायावती ने इससे पहले रविवार को भी पीएम मोदी के अलवर वाले बयान का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि 'मोदी हमें अलवर पर घेर रहे हैं. वह खुद ऊना और रोहित वेमुला मामले में क्यों चुप थे. उन्होंने पहले इस्तीफा नहीं दिया.अब दे देना चाहिए. मायावती ने कहा कि अगर अलवर मामले में वहां की सरकार कोई कड़ी कार्रवाई करेगी तो निश्चित तौर पर उनकी पार्टी राजनैतिक फैसला लेगी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 May 2019,11:10 AM IST