advertisement
अलवर गैंगरेप केस पर सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीएसपी चीफ मायावती आमने-सामने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मायावती अलवर रेप मामले में घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. राजस्थान सरकार बीएसपी के समर्थन से चल रही है. वह समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीं. इस पर मायावती ने कहा कि मोदी सामूहिक अत्याचार के मामले में घृणित राजनीति कर रहे हैं.
यूपी के कुशीनगर में पीएम मोदी ने मायावती पर हमले करते हुए कहा, ‘’ राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है. वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है. आपने उस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया? घड़ियाली आंसू बहा रही हो. मोदी ने कहा
मायावती ने पीएम के इस बयान पर कहा कि मोदी हमें अलवर पर घेर रहे हैं. वह खुद ऊना और रोहित वेमुला मामले में क्यों चुप थे. उन्होंने पहले इस्तीफा नहीं दिया.अब दे देना चाहिए. मायावती ने कहा कि अगर अलवर मामले में वहां की सरकार कोई कड़ी कार्रवाई करेगी तो निश्चित तौर पर उनकी पार्टी राजनैतिक फैसला लेगी. उन्होंने कहा
9 मई को अलवर में 18 साल की एक दलित लड़की का उसके पति के सामने पांच युवकों ने गैंगरेप किया था. उसके बाद उसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 May 2019,05:06 PM IST