मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: इन लोकसभा सीटों पर टिकी होंगी नजरें, दिलचस्प मुकाबला

चुनाव 2019: इन लोकसभा सीटों पर टिकी होंगी नजरें, दिलचस्प मुकाबला

लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर काफी दिलचस्प हुआ मुकाबला

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
कई सीटों पर मुकाबला बना दिलचस्प
i
कई सीटों पर मुकाबला बना दिलचस्प
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

लोकसभा चुनाव की आधी सीटों पर मतदान हो चुका है. अब बाकी बची सीटों के लिए लड़ाई बाकी है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है. इन सीटों पर उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. इसीलिए लोगों के लिए भी ये लोकसभा सीटें किसी रोमांचक खेल की तरह बन चुकी हैं. चुनावी नतीजों के दिन इन सीटों पर ही टिकी होंगी सबकी नजरें.

स्टोरी को सुनने के लिए क्लिक कीजिए

राहुल गांधी को टक्कर देंगी स्मृति ईरानी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. केरल के वायनाड और यूपी के अमेठी से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन अमेठी में उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. हालांकि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है, इसीलिए यहां राहुल गांधी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. लेकिन स्मृति ईरानी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहीं.

(फोटो:AlteredByQuint)
अमेठी की सीट पर 1998 के बाद बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई है. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में जब पूरे देश में मोदी लहर थी, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी. कांग्रेस का किला मानी जाने वाली इस सीट पर राहुल गांधी 1 लाख वोटों से जीते थे

गरिराज सिंह के सामने यंग कन्हैया

बीजेपी के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह इस बार बेगूसराय से चुनावी रण में हैं. बीजेपी आलाकमान ने उन्हें इस बार बिहार की नवादा सीट की जगह बेगूसराय की उम्मीदवारी सौंपी है. लेकिन उन्हें यहां दो तरफा टक्कर मिल रही है. एक तरफ यंग कन्हैया कुमार उनके लिए चुनौती बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ गठबंधन और आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन भी बड़ी दावेदारी रखते हैं. इसीलिए बिहार की इस सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

(फोटो:AlteredByQuint)

जया प्रदा की एंट्री से रामपुर बनी हॉट सीट

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर मुकाबला तब दिलचस्प हो गया जब बीजेपी ने यहां से जया प्रदा को उतारने का ऐलान किया. इस सीट से गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों में काफी पुरानी दुश्मनी मानी जाती है. जया प्रदा और आजम खान एक दूसरे के खिलाफ लगभग हर दूसरी जनसभा में हमला बोलते हैं. अब रामपुर की लड़ाई में किसकी जीत कितनी बड़ी होती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

जया और आजम खान की लड़ाई(फोटो:AlteredByQuint)
जया प्रदा अपने विपक्षी उम्मीदवर आजम खान को लेकर कई गंभीर आरोप लगाती आईं हैं. उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे रामपुर में नहीं घुसने दिया. मेरी अश्लील फोटो बांटकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूनम सिन्हा देंगी राजनाथ सिंह को टक्कर

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं. उन्हें इस सीट पर काफी दमदार उम्मीदवार माना जा रहा था, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा की एंट्री ने इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना दिया. पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही लखनऊ की टिकट पकड़ा दी गई. जिसके बाद लखनऊ सीट पर भी सबकी निगाहें टिक गईं. महागठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा कांटे की टक्कर दे सकती हैं.

हालांकि इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को ढ़ाई लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था. इस सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी के समय से ही बीजेपी का दबदबा रहा है.

(फोटो:AlteredByQuint)

शत्रुघ्न सिन्हा के सामने रवि शंकर प्रसाद

बीजेपी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा इस बार फिर अपनी लोकसभा सीट पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से सिन्हा लगातार दो बार चुनाव जीते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. लेकिन उनके सामने इस बार बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सिन्हा कांग्रेस में आने के बाद एक बार फिर इस सीट पर कब्जा कर पाएंगे, या फिर रवि शंकर प्रसाद बाजी मारेंगे.

(फोटो:AlteredByQuint)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Apr 2019,07:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT