Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव ट्रैकर 7:क्यों न हो सका वाराणसी में 2019 का सुपरहिट मुकाबला?

चुनाव ट्रैकर 7:क्यों न हो सका वाराणसी में 2019 का सुपरहिट मुकाबला?

चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस संजय पुगलिया के साथ

संजय पुगलिया
वीडियो
Updated:
चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस
i
चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

चुनाव ट्रैकर के सातवें एपिसोड में हम एक बार फिर आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए.

वाराणसी में PM मोदी का रोड शो

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो का आयोजन हुआ. इस रोड शो का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया. कार्निवाल की तरह इसका आयोजन किया गया. पीएम मोदी तीन दिनों तक पूरे मीडिया का फोकस अपनी तरफ रखने वाले हैं. कल उन्होंने अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया. आज उनका ये मेगा रोड शो और कल यानि शुक्रवार को वो नामांकन दाखिल करने वाले हैं.

खबर आई थी की प्रियंका शायद वाराणसी से मुकाबला लड़ना चाहती हैं. लेकिन आज साफ हो गया कि पिछली बार भी मोदी से चुनाव हारने वाले अजय राय कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. प्रियंका वहां से नहीं लड़ेंगी. अगर प्रियंका वहां से चुनाव लड़तीं तो एक मजेदार मुकाबला होता. कांग्रेस ने अजय राय को उतार कर ये साफ कर दिया कि वो लड़ाई के मूड में नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफस्टो जारी कर दिया. मेनिफेस्टो में कहा गया है कि अगर दिल्ली में AAP के सातो सांसद जीत कर आते हैं तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा. दिल्ली सरकार की 85% नौकरियां दिल्ली के वोटरों को मिलेंगी.कांग्रेस या बीजेपी ने अभी अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है.

मायावती ने आज ट्वीट किया, “बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते हैं? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा और माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा.” आमतौर पर कम बोलने वाली मायावती का ये बयान महत्वपूर्ण है.

पॉडकास्ट के लिए यहां क्लिक करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2019,09:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT