advertisement
लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. गुरुवार को देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दो केंद्र शासित प्रदेश- अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप में मतदान से जुड़ी हर जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
आंध्र प्रदेश में पहले फेज में सभी 25 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुर, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ 175 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे.
सभी चुनावी आंकड़े यहां जानिए
आदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेडक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्कानगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली पर आज वोट डाले जाएंगे.
संसदीय चुनावों के मद्देनजर राज्य पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है.
केंद्र शासित प्रदेश- अंडमान और निकोबार, और लक्षद्वीप की एक सीट पर मतदान पहले चरण में ही होगा. लक्षद्वीप में करीब 38 द्वीप समूह है, जहां आज वोट डाले जाएंगे.
मिजोरम और नागालैंड में भी केवल एक ही लोकसभा सीट है.
तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रुगढ़ और लखीमपुर लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. इन सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल सकती है.
कलियाबोर सीट के लिए हालांकि सात उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन इस सीट पर सीधी लड़ाई कांग्रेस के मौजूदा सांसद गौरव गोगोई और असम गण परिषद की मोनी माधब महंता के बीच हो सकती है. एजीपी ने आम चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.
बीजेपी के लिए कलियाबोर सीट जीतने का मतलब क्षेत्र में गोगोई के वंशवादी शासन को समाप्त करना होगा.
अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों- अरुणाचल प्रदेश पश्चिम और अरुणाचल प्रदेश पूर्व पर पहले चरण में मतदान होगा, लेकिन चुनावों के लिए पहला वोट शुक्रवार को डाला जा चुका है.
ITBP में पोस्टेड DIG सुधाकर नटराजन ने पहला वोट डाला. सर्विस वोटर्स के लिए वोटिंग शुक्रवार, 5 अप्रैल को रखी गई थी.
YSR कांग्रेस पार्टी के संस्थापक जगनमोहन रेड्डी अपने परिजनों के साथ सुबह पुलिवेंडुला के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
नारा लोकेश ने अमरावती में वाट डालने के बाद दावा किया कि मंगलागिरि विधानसभा सीट समेत पूरे राज्य में उनकी पार्टी की जीत होगी.
आंध्र प्रदेश में कई बूथों पर EVM खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मशीनें ठीक करने के लिए BHEL के 300 इंजीनियरों को बुलाया गया है.
नगालैंड संसदीय सीट पर 9 बजे तक 21% वोटिंग दर्ज की गई है. कई बूथों पर सुबह-सुबह ही वोटरों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं.
आंध्र टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा इलाके में वोटिंग के दौरान एक बूथ को बंद कर दिया गया. खबर है कि गोंथूवरीपल्ली गांव में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईआरएस कांग्रेस और तेलुगूदेशम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आपस में 80:20 के रेशियो में वोट बांटने का फैसला कर लिया.
आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर मांग की है कि जिन बूथों पर सुबह 9.30 तक चुनाव शुरू नहीं हुए, वहां फिर से चुनाव कराए जाएं.
अनंतपुर में YSRCP और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान टीडीपी नेता एस भास्कर रेड्डी की मौत हो गई.
केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में दोपहर तीन बजे तक कुल 51.25 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में दोपहर 3 बजे तक 68.90 फीसदी मतदान हुआ.
उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड में दोपहर तीन बजे तक जहां 68 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं असम में 59.5 फीसदी और मेघालय में 55 फीसदी वोटिंग हुई. दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में दोपहर तीन बजे तक 48.95 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है.
आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में अपने परिवार के साथ मतदान किया. आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग होगी.
3 बजे तक आंध्रप्रदेश में 55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में 50.87 फीसदी और सिक्किम में 55 फीसदी वोटिंग हुई है.
मणिपुर के थौबल जिले के हेरोक हाई स्कूल से पहली तस्वीरें आई हैं जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने असम के जोरहाट में वोट डाला. बता दें कि तरुण गोगोई कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और साल 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए. नायडू ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों को ट्रांस्फर करने में देरी नहीं लगाई लेकिन ईवीएम और वीवीपैट मशीनें संभाल नहीं पाए. ये बहुत निराशाजनक है और मैं इससे दुखी हं. लेकिन फिर भी मैं आपसे वोट करने के लिए अपील करता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Apr 2019,06:22 AM IST