पहले फेज में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
- महाराष्ट्र की 7 सीटों पर 56 फीसदी मतदान
- छत्तीसगढ़ की 1 सीट पर 56 फीसदी मतदान
- जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 54.49 फीसदी मतदान
- ओडिशा की 4 सीटों पर 68 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले फेज की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म हुई. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं, जिनमें से 7 सीटों वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ. वहीं छत्तीसगढ़ की एक सीट, ओडिशा की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर लोगों ने वोट दिया.
वोटिंग से पहले सभी चुनावी आंकड़े यहां जानिए
ओडिशा में बंपर 68 फीसदी वोटिंग
पहले फेज में ओडिशा में बंपर 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं महाराष्ट्र की 7 सीटों पर 56 फीसदी मतदान हुआ. लोकसभा चुनावों के लिए पहले फेज में छत्तीसगढ़ में 56 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 54.49 फीसदी लोगों ने वोट दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र में 5 बजे तक 55.78 फीसदी वोटिंग
महाराष्ट्र की 7 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.78 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई
ओडिशा के भेजीपदर गांव में मतदान का विरोध
ओडिशा के कालाहांडी जिले के भेजीपदर गांव के लोगों ने लोकसभा चुनावों के पहले फेज का विरोध किया. लोगों का कहना है कि वो अभी तक गांव में पक्की सड़कों का इंतजार कर रहे हैं.
इस बारे में उन्होंने 2017 में प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन दो सालों में कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए गांववालों ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र में CRPF जवानों पर हमला
महाराष्ट्र में गढ़चिरौली में CRPF की 113वीं बटालियन पर करीब 4 बजे नक्सलियों ने हमला किया. हमला तब किया गया जब जवान टुमरीकासा गांव के बूथ 283 से लौट रहे थे. हमले के जवाब में जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.