advertisement
देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के सभी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ही सबकी निगाहें ओडिशा विधानसभा चुनाव पर भी टिकी है. विधानसभा की 147 सीट और लोकसभा की 21 सीटों पर ओडिशा में चुनाव हुए थे और अब चुनाव के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) सबके सामने हैं.
बता दें कि यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बीजू जनता दल (बीजेडी) दोनों के लिए 'करो या मरो' की लड़ाई है. 24 साल से ओडिशा की सत्ता पर काबिज 77 साल के नवीन पटनायक की बीजेडी और नरेंद्र मोदी की बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बनी थी, जिसके बाद दोनों ने ही 'एकला चलो' की राह अपनाई थी.
ओडिशा का हाल बताने से पहले आपको एग्जिट पोल के नतीजों से मिलवाते हैं. पोल ऑफ पोल्स यानी की कई अहम पोल एजेंसी के आंकड़े के औसत की माने तो ओडिशा में बीजेपी को 21 लोकसभा सीटों में से 15-18 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजू जनता दल को 2-6 सीट मिल सकती है. इसके अलावा कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
सबसे पहले बात करते हैं जन की बात के एग्जिट पोल की. इसके अनुसार ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 15-18 सीटों पर बाजी मार सकती है, जबकि बीजेडी के पाले में 3-7 सीटें आ सकती हैं.
टूडेज चाणक्या की माने तो ओडिशा में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 (±3) सीट, बीजेडी 4 (±2) और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
एनडीटीवी पोल्स ऑफ पोल के अनुसार बीजेपी 15 सीटें और बीजेडी को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-20 सीटें और बीजेडी को 0-8 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है.
एबीपी सी वोटर के अनुसार, बीजेपी को 17-19 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेडी को 1-3 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
पिछले 6 विधानसभा चुनावों से ओडिशा में बीजेडी का कब्जा रहा है. वहीं बीजेपी अकेले चुनाव रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined