advertisement
5 राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी 5 में से 4 राज्यों में स्पष्ट सरकार बनाती नजर आ रही है. इस बीच कुछ देर पहले ही लखनऊ से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता का आभार व्यक्त किया, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्सव का दिन है. ये लोकतंत्र का उत्सव है. मैं इस चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उन सभी युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं,जिन्होंने पहली बार मतदान किया और बीजेपी की जीत सुनिश्चित की. मोदी ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव से पहले मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज एक बात औक कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined