मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Election: बीजेपी गठबंधन का 273 सीटों पर कब्जा, एसपी गठबंधन 125 पर सिमटा

UP Election: बीजेपी गठबंधन का 273 सीटों पर कब्जा, एसपी गठबंधन 125 पर सिमटा

UP Election Result Live: Vidhan Sabha Chunav 2017 में BJP को 312, SP को 47, BSP को 19 और INC को 7 सीटें मिलीं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP CM Yogi Adityanath with PM Modi</p></div>
i

UP CM Yogi Adityanath with PM Modi

(फोटो-ट्विटर)

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे

उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली है. एसपी गठबंधन को 125 सीटें मिली है. कांग्रेस को 2, बीएसपी को 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई है.

रात 11.30 बजे तक बीजेपी ने 250 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अभी भी वह 5 सीटों पर आगे चल रही.

रात 10.30 बजे तक बीजेपी ने 238 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अभी भी वह 18 सीटों पर आगे चल रही.

रात 10 बजे तक बीजेपी ने 227 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अभी भी वह 28 सीटों पर आगे चल रही.

सिराथू सीट से एसपी की पल्लवी पटेल जीतीं, केशव प्रसाद मौर्य को हराया

सिराथू विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. एसपी की पल्लवी पटेल ने 7 हजार 337 वोटों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया है. पल्लवी पटेल को 46.49 फीसदी वोट मिले हैं तो केशव मौर्य को 43.28 फीसदी वोट मिले हैं.

रात 9.15 बजे तक बीजेपी ने 208 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अभी भी वह 47 सीटों पर आगे चल रही.

बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लखनऊ में अपनी बेटी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'तिलक' लगाया.

लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी का परचम लहराया, कांग्रेस की जमानत जब्त

यूपी विधानसभा चुनाव में 2017 के प्रदर्शन को दोहराते हुए एक बार फिर लखीमपुर खीरी जिले की आठों सीटों पर बीजेपी ने परचम लहरा दिया है. सदर लखीमपुर, पलिया, निघासन, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता, गोला गोकर्णनाथ और मोहम्मदी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर में हराया है.

सिराथू सीट पर पता चला है कि पल्लवी पटेल जीत चुकी है, लेकिन केशव प्रसाद मौर्या के समर्थकों ने वहां पर पथराव और हंगामा शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से उनको अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है.

साहिबाबाद से बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से 67,504 मतों के अंतर से जीते.

कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2019 की जीत 2017 में ही तय हो गयी थी. मैं ये भी जानता हूं ये ज्ञानी एक बार फिर कहेंगे 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजों को तय कर दिया है. ये नतीजे अब 2024 से जोड़े जाएंगे- प्रधानमंत्री मोदी

इस देश के लिए बड़े दुख की बात है और मैं खुद वह दुख अनुभव करता था. जब ये ज्ञानि लोग उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ और सिर्फ जातिवाद के तराजू से तोलते थे. जातिवाद की दृष्टि से देखते थे- प्रधानमंत्री मोदी

मैं समझता हूं कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों को जातिवाद में बांटकर वे उन जातियों और उन नागरिकों का अपमान करते थे. पूरे उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे- प्रधानमंत्री मोदी

उत्तर प्रदेश के चुनाव के नतीजों ने एक बात और साबित कर दी है और मैं सभी ज्ञानियों को कहता हूं कि देश की भलाई के लिए पुरानी घिसीपिटी रिकॉर्ड को छोड़कर जरा नए सिरे से सोचना शुरू कीजिए- प्रधानमंत्री मोदी

उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले किसी मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है- प्रधानमंत्री मोदी

चुनाव के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है- प्रधानमंत्री मोदी

आज उत्साह और उत्सव का दिन है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से हमारी माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस तरह से BJP का समर्थन किया वह अपने आप में बड़ा संदेश है- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल दी है. अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है. काम करोगे, जनता के बीच में जाओगे और जनता का आशीर्वाद लोगे. आज विकास की राजनीति है, महिला सशक्तिकरण, किसानों के सशक्तिकरण की राजनीति है- जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश में चार बार नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता ने लगातार अपना आशीर्वाद दिया है. 2014 लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल हुई थी, 2017 में प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया था. 2019 में जनता ने फिर से लोकसभा में आशीर्वाद दिया था- जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है. प्रदेश की उन्नति और जन अपेक्षाओं की पूर्ति में आपका सहयोग हमारे लिए बड़ा संबल रहा है- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को मिला प्रचंड बहुमत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के ऊर्जावान तथा लोक कल्याणकारी मार्गदर्शन का सुफल है. यह विजय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आमजन के विश्वास को दृढ़ता प्रदान करेगी- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह का जताया आभार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की ऐतिहासिक विजय गृहमंत्री अमित शाह जी के ऊर्जावान मार्गदर्शन, कुशल रणनीति का प्रतिफल है- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर लोगों ने पटाखे जला कर पार्टी की जीत का जश्न मनाया.

सिराथू विधानसभा सीट पर BJP कार्यकर्ताओं ने EVM में गड़बड़ी की मांग को लेकर काउंटिंग रुकवाई.

सुशासन, सुरक्षा और राष्ट्रवाद को समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हृदयस्पर्शी मार्गदर्शन में उत्तरप्रदेश में बीजेपी गठबंधन की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित हुई है- योगी आदित्यनाथ

मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, आप सभी को विधानसभा चुनाव-2022 में मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत माता की जय!- योगी आदित्यनाथ

धन्यवाद, आभार एवं अभिनंदन-योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में जीत पर अमित शाह ने जनता का जताया आभार, सीएम योगी को दी बधाई

उत्तरप्रदेश में बीजेपी की भव्य जीत प्रदेश के गांव, गरीब और किसानों की नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण में अडिग विश्वास की जीत है. जनता ने योगी आदित्यनाथ जी के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन पर अपनी मुहर लगाई है. इस प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं- अमित शाह

इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हमें लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा- योगी आदित्यनाथ

यह प्रचंड बहुमत बीजेपी के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है-योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं-योगी आदित्यनाथ

चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है-योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है-योगी आदित्यनाथ

यूपी में पार्टी फूंक कर जा रही हैं प्रियंका- स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए मैं जनता के प्रति कृतज्ञता की भावना से विशेष आभार प्रकट करती हूं. यह कहा गया था कि प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश आएंगी और पार्टी में नई जान फूकेंगी, वह पार्टी फूंक कर जा रही हैं. यह देश जान चुका है- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद भारी मात्रा में बीजेपी समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

यूपी चुनाव: पश्चिम यूपी में बीजेपी- एसपी में कौन और क्यों भारी पड़ा?

1- पश्चिम यूपी की 136 में से 88 सीटों पर बीजेपी या तो जीत गई है या फिर लीड लिए हुए है.

2- रुझानों के मुताबिक, पश्चिम यूपी की 136 में से 57 सीटों पर एसपी दूसरे नंबर पर.

3- पश्चिम यूपी की 136 में से 40 सीटों पर एसपी जीत गई या फिर आगे है.

4- पश्चिम यूपी में 136 में से RLD 8 सीटों पर जीती या रुझान में आगे है.

5- पश्चिम यूपी में 136 में से 13 सीट ऐसी है जिसपर बीजेपी आगे है और दूसरे नंबर पर एसपी है. वोटों का मार्जिन 300 से लेकर 5000 तक का है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आवास, 5 कालीदास मार्ग से निकलकर बीजेपी मुख्यालय के लिए हुए रवाना.

गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीते.

1980 से लेकर साल 2017 तक बीजेपी को 40% से ज्यादा वोट नहीं मिले, लेकिन अबकी बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 41% से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है.

सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कड़ी टक्कर

कौशांबी की सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कड़ी टक्कर मिल रही है. शाम 3.30 बजे वे 900 वोटों के मार्जिन से आगे हुए. सुबह से ही उन्हें पल्लवी पटेल से चुनौती मिल रही है.

41 सीटों पर 2 हजार वोटों का मार्जिन, 211 सीटों पर दूसरे नंबर पर SP

यूपी चुनाव रुझान: पश्चिम यूपी की 136 सीटों में से 84 पर बीजेपी आगे, 42 पर एसपी और 10 पर आरएलडी को बढ़त.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ की कुल 10 सीटों पर एसपी आगे

आजमगढ़ में गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ सदर, मेहनगर, अतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर पवई, दीदारगंज और लालगंज विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में 10 में से 5 सीटों पर एसपी का कब्जा हुआ. 5 में से सबसे ज्यादा 12.40% वोट मार्जिन से दुर्गा प्रसाद यादव जीते थे.

जहां हुआ लखीमपुर जीप कांड, उस सीट पर बीजेपी को बंपर वोट

लखीमपुर के निघासन क्षेत्र में किसानों पर जीप चढ़ाने का मामला सुर्खियों में आया था. इस सीट से बीजेपी के शशांक वर्मा 55% वोट के साथ आगे हैं. एसपी के आरके कुशवाहा 34% वोट के साथ पीछे हैं.

डबल इंजन की सरकार का डबल दम

यूपी के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सीट एसपी से दोगुनी से ज्यादा है. चुनाव प्रचार में बार-बार डबल इंजन की सरकार का जिक्र किया जाता रहा है. रुझानों में डबल इंजन की सरकार ने डबल दम दिखाया है.

यूपी में योगी इज बैक

कैराना में भी बीजेपी आगे, पड़े थे सबसे ज्यादा वोट

कैराना विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 75% वोट पड़े थे. रुझानों में देखें तो बीजेपी की मृगांका सिंह को 53% वोट मिले हैं. वहीं एसपी के नाहिद हसन को 43% वोट.

कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू बुरी हार की तरफ

तमकुही राज सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की बुरी हार हो सकती है. उन्हें 15% के करीब वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी के असीम कुमार 51% वोट के साथ जीत के करीब पहुंच गए हैं.

कौशांबी की सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. एसपी उम्मीदवार पल्लवी पटेल उनसे करीब 3 हजार वोटों के आगे हैं.

रूझानों को देखें तो आगरा ग्रामीण से बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य को उतारा था, वे 51% वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर आरएलडी के महेश कुमार हैं.

गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ 70% वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखकर आजाद को 3.84% वोट मिले हैं. वहीं एसपी उम्मीदवार सुभावति शुक्ला को 18% वोट मिल हैं.

गोरखपुर सीट से योगी आगे चल रहे

गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

यूपी चुनाव नतीजों के बीच एसपी चीफ अखिलेश यादव पार्टी कार्यायल पहुंचे. लेकिन जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया.

नई हवा है. सपा सफा है. बेवजह अखिलेश खफा हैं.
केशव प्रसाद मौर्य

'जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है'

यूपी चुनाव के शुरुआती रुझानों को देखने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है.

गोंडा विधानसभा की सीटों का हाल

मनकापुर में बीजेपी के रमापति शास्त्री एसपी के रमेश गौतम से 4955 मतों से आगे.

तरबगंज विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रेम नारायण पांडेय एसपी के राम भजन चौबे से 3127 मतों से आगे.

सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण एसपी के सूरज सिंह से 800 मतों से आगे.

गौरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रभात कुमार वर्मा कांग्रेस के राम प्रताप सिंह से 16 मतों से आगे.

मेहनौन विधानसभा में एसपी प्रत्याशी नंदिता शुक्ला बीजेपी के विनय कुमार द्विवेदी से 557 मतों से आगे.

कर्नलगंज में बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह एसपी के योगेश प्रताप सिंह से 1392 मतों से आगे.

कटरा बाजार से एसपी प्रत्याशी बैजनाथ दूबे बीजेपी के बावन सिंह से 800 मतों से आगे.

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में बीजेपी-119, एसपी-55 , आरएलडी -6 और अन्य-17 सीटों पर आगे है.

यूपी की VIP सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?

बुलंदशहर सीट पर वोटों का रुझान

बुलंदशहर: सिकन्दराबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के लक्ष्मी सिंह 723 वोटों से एसपी प्रत्याशी राहुल यादव से आगे.

बुलंदशहर: सदर विधानसभा सीट पर RLD के हाजी यूनुस 723 मतों से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी से आगे.

बुलंदशहर: दिबाई विधानसभा सीट पर बीजेपी के सीपी 1652 मतों से एसपी के प्रत्याशी हरीश लोधी से आगे.

बुलंदशहर: स्याना विधानसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र लोधी 3380 मतों से RLD के प्रत्याशी दिलनवाज खान से आगे.

बुलंदशहर: अनूपशहर विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजय शर्मा 2284 मतों से बीएसपी के प्रत्याशी रामेश्वर लोधी से आगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 62, एसपी 28 सीट पर

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-62, समाजवादी पार्टी-28 सीट, अपना दल-4 और अन्य-8 सीटों पर आगे है.

बलिया: 1st राउंड में रसड़ा विधानसभा से एसपी के महेंद्र चौहान बीएसपी के उमाशंकर सिंह से 1379 वोट से आगे. उमाशंकर सिंह चल रहे हैं पीछे.

राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह आगे

तिलोई से मयंकेश्वर शरण सिंह आगे चल रहे हैं. नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे. शामली के कैराना से नाहिद हसन आगे. जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर पीछे. गाजियाबाद सदर सीट से मंत्री अतुल गर्ग आगे. साहिबाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा आगे.

एटा में शुरुआती रुझान

कासगंज सदर विधानसभा से मानपाल सिंह वर्मा एसपी से आगे चल रहे हैं.

एटा सदर विधानसभा से एसपी के जुगेंद्र सिंह आगे.

एटा सदर सीट पर पहले राउंड में कुल 8204 मतों की गिनती में एसपी उम्मीदवार जुगेंद्र सिंह यादव बीजेपी उम्मीदवार विपिन वर्मा डेविड से 210 वोट से आगे.

अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव एसपी आगे चल रहे हैं.

पोस्टल बैलट काउंटिंग में मारहरा से एसपी के अमित गौरव यादव आगे चल रहे हैं.

जलेसर से बीजेपी के संजीव कुमार दिवाकर आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझान

The Quint

बांदा में बीजेपी आगे

बांदा की तिन्दवारी सीट से पहला रुझान सामने आया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी रामकेश निषाद एसपी उम्मीदवार ब्रजेश प्रजापति से 1043 वोटों से आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अलका सिंह संडीला विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हैं.

9 बजे तक रुझान में बीजेपी आगे

उत्तर प्रदेश चुनाव का शुरुआती रुझान

‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!- अखिलेश

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है अब फैसलों का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

बागपत की सभी सीटों पर क्या रुझान?

बागपत: मतगणना केंद्र पर बिना पास के एंट्री न करने देने पर आम आदमी पार्टी के छपरौली प्रत्याशी डॉक्टर राजेंद्र खोखर ने हंगामा किया. अधिकारियों से बात करने के बाद एंट्री मिली.

बडौत विधानसभा में पोस्टल बैलट की गिनती ने बीजेपी के कृष्णपाल मलिक आरएलडी के जयवीर सिंह से आगे.

छपरौली विधानसभा पर बीजेपी के सहेंद्र सिंह पोस्टल बैलट की गिनती में आरएलडी के अजय कुमार से आगे.

बागपत विधानसभा सीट पर बीजेपी के योगेश धामा पोस्टल बैलट की गिनती में आरएलडी के अहमद हमीद से आगे.

EVM खुलते ही अखिलेश ने पकड़ी स्पीड, BJP की सीटें घटने लगीं

यूपी चुनाव के शुरुआती रुझानों में जब पोस्टल बैलेट खुला तो उसमें बीजेपी आगे चल रही थी, लेकिन जब 8.30 बजे के बाद जब EVM खुलनी शुरू हुई तो उसमें अखिलेश यादव ने स्पीड पकड़ ली और बीजेपी की सीटें कम होने लगी हैं.

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कहा, मतगणना शुरू हो चुकी है, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. EVM की स्ट्रांग रूम खुल गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है. स्थानीय पुलिस ज्यादा संख्या में तैनात हैं. हजारों संख्या में अर्द्ध सैनिक बल तैनात हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है.

EVM वोटों की गिनती शुरू

शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी आगे चल रही है. 8.30 तक पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद EVM वोटों की गिनती शुरू हुई.

स्वामी प्रसाद मौर्य और ओपी राजभर शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.

यूपी चुनाव का शुरुआती रुझान

यूपी चुनाव नतीजों का लाइव अपडेट

पोस्टल बैलेट में एसपी दे रही टक्कर

शुरू में पोस्टल बैलेट की गिनती ही रही है, जिसमें एसपी, बीजेपी को टक्कर देती दिख रही है. माना जाता है कि पोस्टल बैलेट में जिसकी सरकार होती है वही आगे होता है, लेकिन यहां पर एसपी टक्कर दे रही है. यानी एग्जिट पोल पलट सकता है.

रुझानों में योगी आगे, अखिलेश यादव पिछड़े

यूपी चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो चुके हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. अखिलेश यादव पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान देखकर लगता है कि एग्जिट पोल सही साबित हो सकते हैं.

यूपी चुनाव के नतीजों पर रुझान आने शुरू हो चुके हैं. बीजेपी ने शुरू से ही बढ़त बना ली है.

यूपी की सभी 403 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई.

मोहसिन रजा ने कहा, हम 300 के पार सीटें ला रहे हैं

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, यूपी सरकार द्वारा राज्य में किए गए काम अभूतपूर्व हैं, जिसका परिणाम है कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. परिणाम जब आएंगे तो साफ हो जाएगा कि हम 300 के पार सीटें ला रहे है.

एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बनाती दिखी

यूपी चुनाव पर हुए एग्जिट पोल में बीजेपी साल 2017 की तरह भारी बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में तो अखिलेश यादव को ज्यादा से ज्यादा 101 सीट मिल सकती है. यानी वे बहुमत से बहुत दूर हैं.

सुरेश राणा बालाजी महाराज की पूजा कर मतगणना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने 350 सीटों पर जीत का दावा किया.

यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने नतीजों से पहले कहा, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है. हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Election Result 2022) के नतीजे. 403 विधानसभा सीटों (UP Vidhan Sabha Chunav) पर 7 चरणों में वोट पड़े. कुल 4442 उम्मीदवार मैदान में हैं. 26% उम्मीदवारों के ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज है. 20% ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनपर गंभीर अपराध के केस हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर (Yogi Adityanath Gorakhpur Seat) और अखिलेश यादव करहल (Akhilesh Yadav Karhal Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं.

योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अबकी बार 300 के पार.

साल 2017 के चुनाव में BJP को 312, SP को 47, BSP को 19 और INC को 7 सीटें मिलीं

2012 के Election Result में SP को 224, BSP को 80, BJP को 47 और INC को 28 सीटें मिलीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Mar 2022,06:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT