advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
बेंगलुरु में कांग्रेस विधान मंडल की बैठक में हिस्सा लेने सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल और डीके सुरेश पहुंच गए हैं.
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे. रेड्डी के शपथ लेने से पहले टीडीपी का एक डेलीगेशन उनसे मिलेगा.
TMC MLA मनिरुल इस्लाम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस्लाम ने कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. TMC के गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास भी पार्टी में शामिल हुए हैं.
जगदीश टाइटलर समेत कई कांग्रेसी नेता और समर्थक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर मौजूद हैं.
ओडिशा सरकार ने नए कैबिनेट, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों की लिस्ट जारी की है.
बिहार में आरजेडी महागठबंधन की हो रही मीटिंग में कोई कांग्रेस नेता मौजूद नहीं है. ये मीटिंग आरजेडी नेता राबड़ी देवी के घर में हो रही है.
मणिपुर में दोनों लोकसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 12 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘बधाई हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मेरी योजना 'संवैधानिक निमंत्रण' को स्वीकार करने और शपथ ग्रहण समारोह में आने की थी. हालांकि, आखिरी समय में, मैं मीडिया रिपोर्ट्स में देख रही हूं कि बीजेपी बंगाल में 54 लोगों की राजनीतिक हिंसा में मौत का दावा कर रही है. यह पूरी तरह से झूठ है. बंगाल में कोई भी राजनीतिक हत्या नहीं हुई है. हो सकता है कि ये हत्याएं आपसी दुश्मनी, पारिवारिक झगड़े और दूसरे विवादों की वजह की गई हों. हमारे पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है. इसलिए मैं माफी मांगती हूं, नरेंद्र मोदी जी, मैं (शपथ ग्रहण) समारोह में ना आने को मजबूर हूं.’
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल न किया जाए. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ये बात कही है.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा है कि हम लोग आज राहुल गांधी के आवास पर जा रहे हैं. जहां सभी दिल्ली कांग्रेस नेता मिलकर राहुल गांधी को इस्तीफा न देने की अपील करेंगे. राहुल गांधी से मांग की जाएगी कि वो इस्तीफा न दें. क्योंकि इससे पार्टी को भारी नुकसान होगा.
बेंगलुरू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से अपील की है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें. यहां कई कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए पार्टी ऑफिस के बाहर पहुंचे.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस नेता आज राहुल गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि किस मुद्दे को लेकर यह मुलाकात होगी. दिल्ली में मिली हार को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत के बाद नवीन पटनायक ने सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ ओडिशा सरकार के कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. पटनायक पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हैं.
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. यह बैठक राबड़ी देवी के घर पर आयोजित होगी. बैठक में पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य मौजूद होंगे.
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद चुने गए अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अपने भतीजे को बचाने जा रही हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने पश्चिम बंगाल को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि अगले 6 महीने या फिर एक साल में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. क्योंकि मौजूदा सरकार 2021 तक नहीं टिकने वाली है. टीएमसी की सरकार सिर्फ पुलिस और सीआईडी के दबाव से चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 May 2019,09:34 AM IST