advertisement
प्रियंका गांधी ने अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के साथ खत्म की. वाराणसी में प्रियंका गांधी का स्वागत फूलों से किया गया. उन्होंने अपने आखिरी दिन रामनगर में लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर फूल चढ़ाए और इसके बाद वहां मौजूद महिलाओं से जाकर मिलीं. उन्होंने मशहूर अस्सी घाट पहुंचकर गंगा आरती भी की. अस्सी घाट में प्रियंका लोगों से मिलीं और कई मुद्दों पर चर्चा की.
तीसरे और आखिरी दिन की शुरुआत प्रियंका ने मिर्जापुर से की. उनसे जब यहां पीएम मोदी के लिखे गए ब्लॉग को लेकर सवाल किया गया तो प्रियंका ने कहा कि पीएम संस्थाओं की बात करते हैं, लेकिन पिछले पांच सालों में मीडिया सहित कई संस्थाओं पर सबसे ज्यादा अटैक हुआ है.
प्रियंका ने अपनी तीन दिन की गंगा यात्रा प्रयगाराज से शुरू की थी. मंगलवार को प्रियंका ने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर किए जा रहे सरकारी दावों को झूठा बताया. प्रियंका गांधी ने कहा, "योगी सरकार ने दो साल का जो रिपोर्ट कार्ड घोषित किया है, वो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन विकास और योजनाओं की जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. मैं रोज जनता से मिल रही हूं और सभी लोग प्रताड़ित हुए हैं."
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी,थरूर का नाम शामिलपि
प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा के लिए शनिवार देर रात अनुमति मिली. हालांकि अभी तक उनको गंगा यात्रा के लिए सिर्फ प्रयागराज जिले में अनुमति मिली है. प्रियंका लखनऊ में 2017 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ बैठक भी करेंगी.
प्रियंका के चुनावी कार्यक्रम के लिए खास तौर पर एक रथ को तैयार किया गया है. इस रथ से वे उन इलाकों में जनता के बीच जाएंगी जहां बड़ी गाड़ियां नही जा पाएंगी. इसमें एलईडी लाइट लगाई गई हैं, साथ ही साउंड सिस्टम भी लगे हैं, जिसके माध्यम से वो अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगी. हालांकि अभी इस गाड़ी को एसपीजी की हरी झंडी नही मिली है.अगर इसको एसपीजी की क्लियररेंस मिल जाती है तो ये प्रियंका के साथ -साथ जनता के बीच जाएगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के वोटरों को एक पत्र लिखा है. प्रियंका ने इस पत्र के जरिए वोटरों से समर्थन मांगा है. 17 मार्च को लिखे इस पत्र में प्रियंका ने लिखा है,
प्रियंका गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा, “उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी 7 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. हम एसपी, बीएसपी और आरएलडी के लिए सीट छोड़ रहे हैं. मायावती, अखिलेश, जयंत चौधरी, अजित चौधरी जहां से चुनाव लड़ेंगे उस सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.”
प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए मनैया घाट को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों से पाट दिया है. प्रियंका जिस बोट में यात्रा की शुरुआत करेंगी उसे भी सजाया गया है.
प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा से पहले घाट पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता गंगा गीत गाती हुई दिख रही हैं. प्रयागराज के संगम तट पर महिलाएं इकट्ठा होकर गंगा गीत गा रही हैं और प्रियंका के आने का इंतजार कर रही हैं.
प्रियंका गांधी ने अपनी गंगा यात्रा से पहले प्रयागराज के गंगा मंदिर में पहुंचकर पूजा की. इसके बाद प्रियंका घाट के लिए रवाना हो चुकी हैं, कुछ ही देर में उनकी यात्रा शुरू होगी.
प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में जल चढाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो मनैया घाट के लिए रवाना हो चुकी हैं.
प्रियंका गांधी संगम तट पर पूजा के बाद अब मनैया घाट तक पहुंच रही हैं. जिसके बाद वो नाव से अपनी गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगी.
प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के मनैया घाट से गंगा यात्रा की शुरूआत कर ली है. प्रियंका स्टीमर पर सवार होकर अपनी तीन दिन की 140 किमी लंबी यात्रा पर निकली हैं.
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई सावित्री बाई फुले से क्विंट ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं दबे कुचले समाज के लोगों के लिए लड़ रही हूं. फुले ने कहा, भारत का लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है. कांग्रेस ही इसे बचा सकती है.
प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा के लिए मनैया घाट पर उनके सैकड़ों समर्थक जमा थे. जैसे ही प्रियंका यहां पहुंची तो उन्होंने अपने समर्थकों को देख प्रोटोकॉल तोड़ा और उनसे मिलने पहुंची. प्रियंका की सुरक्षा के लिए एक घेरा बनाया गया था, जिसे तोड़ते हुए प्रियंका ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान क्विंट ने भी उनसे यात्रा के बारे में पूछने की कोशिश की, लेकिन प्रियंका बिना कुछ कहे स्टीमर की तरफ बढ़ गईं.
'गंगा यात्रा' के दौरान प्रियंका गांधी के साथ स्टीमर में युवाओं और छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मंडल भी सवार हुआ. प्रियंका ने उनके साथ शिक्षा, बेरोजगारी और ऐसे ही कई मुद्दों पर चर्चा की.
अपनी गंगा यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. प्रियंका ने कहा, सरकार कुछ गिने-चुने लोगों के लिए काम कर रही है.
पीएम समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगाने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उनकी (पीएम मोदी) मर्जी, अपने नाम के आगे क्या लगाएं. मुझे एक किसान भाई ने कहा कि देखिए चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, हम किसान तो अपने खुद चौकीदार होते हैं.’
प्रयागराज के सिरसा घाट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "यह समय घर में बैठने का नहीं है. आप लोग घरों से निकलकर बाहर आएं. मैं भी घर में बैठी थी, मुझे भी मजबूरन बाहर निकलना पड़ा. हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को खत्म किया जा रहा है. देश का संविधान खतरे में है. आप लोगों को खुद के लिए ही नहीं, देश को बचाने के लिए काम करना है."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एसपी-बीएसपी के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस वोटर्स में भ्रम पैदा कर रही है. प्रियंका ने कहा, ‘हम (कांग्रेस) अकेले चुनाव लड़ रही है, हमें किसी से कोई मतलब नहीं है. हम किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते. हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है और उनका लक्ष्य भी बीजेपी को हराना है.’
प्रियंका गांधी सोमवार से अपनी तीन दिन की गंगा यात्रा पर हैं. पहले दिन की यात्रा के बाद अब प्रियंका दूसरे दिन मिर्जापुर के भटौली घाट पर महिलाओं से मुलाकात कर करेंगी.
प्रियंका गांधी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक करीब 12 बजे मिर्जापुर की कंतित शरीफ मजार पर जाएंगी. ये दरगाह विध्यांचल मंदिर के पास है. बताया गया है कि प्रियंका यहां चादर चढ़ाएंगी. प्रियंका के आने से पहले ही यहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
प्रियंका गांधी ने अपनी गंगा यात्रा के दौरान पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि पांच सालों में आपने क्या किया? प्रियंका ने कहा कि मैं रोज लोगों से मिल रही हूं, युवा, किसान, छात्र, महिलाएं कोई भी खुश नहीं है. ये रिपोर्ट कार्ड और प्रचार कुछ नहीं है. प्रियंका ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना ही कहा कि अगर आपका सीना 56 इंच का है तो रोजगार क्यूं नहीं देते हैं.
प्रियंका गांधी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन भदोही के सीता समाहित स्थल पर पूजा की. इसके बाद प्रियंका मिर्जापुर के लि रवाना होंगी. पहले उन्हें मोटर बोट से मिर्जापुर जाना था, लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक वो कार से वहां जाएंगी.
प्रियंका गांधी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन भदोही के सीतामढ़ी में शिक्षामित्रों और अन्य लोगों से मुलाकात की. बातचीत के बाद यहां महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेती हुई भी नजर आईं.
मिर्जापुर-भदोही बॉर्डर, गोपीगंज और भदोही से मिर्जापुर के रास्ते में प्रियंका गांधी का स्वागत करने कई लोग पहुंचे. लोगों ने फूल मालाओं से प्रियंका का स्वागत किया.
प्रियंका गांधी ने महर्षि बाल्मीकि आश्रम, सीतामढ़ी में लव-कुश जन्म स्थल पर पहुंचकर यहां पूजा और दर्शन किए.
प्रियंका गांधी ने कहा, "किसान, बुनकर समेत सभी वर्ग परेशान है. पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या-क्या किया, अब मैं सब जान गईं हूं. मोदी सरकार की डेट एक्सपायर हो चुकी है."
उन्होंने कहा, "मोदी सरकार विपक्ष से पूछती है कि उन्होंने 70 साल में क्या किया? इस तर्क का अब कोई औचित्य नहीं है. अब उन्हें (बीजेपी) बताना चाहिए कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए अपने पांच साल में क्या किया है."
प्रियंका गांधी अपनी गंगा यात्रा का अंतिम पड़ाव पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में तय करेंगी. प्रियंका पिछले दो दिनों से लगातार लोगों से मिलकर बातचीत कर रही हैं. साथ ही मौका मिलने पर बीजेपी को भी जमकर निशाने पर वे रही हैं. वाराणसी रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी के शेयर किए एक ब्लॉग पर कहा कि मीडिया समेत कई अहम संस्थाओं पर सबसे ज्यादा हमला बीजेपी ने किया है. पीएम ये समझना बंद कर दें कि लोग बेवकूफ हैं. प्रियंका ने कहा लोग उनके खिलाफ बोलने से डरते हैं, लेकिन हम डरते नहीं है, जितना वो हमें प्रताड़ित करेंगे हम उतनी ही जोर से लड़ेंगे.
वाराणसी के रामनगर में प्रियंका जब लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रही थीं. उस समय कुछ BJP के कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए. इस बीच कांग्रेस और मोदी समर्थकों में हल्की धक्का मुक्की भी हुई.
कांग्रेस के सीनयर नेता अजय राय ने क्विंट से बातचीत में बताया कि कार्यकर्ता समागम में प्रियंका कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बनारस से संदेश जाने वाला है कि कांग्रेस का ग्राफ जबरदस्त तरीके से बढ़ रहा है.
प्रियंका गांधी ने वाराणसी के रामनगर में लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर फूल चढ़ाए. इसके बाद प्रियंका ने यहां मौजूद महिलाओं के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और अभिवादन स्वीकार किया.
प्रियंका गांधी अपनी गंगा यात्रा के तीसरे दिन अब अस्सी घाट पहुंच चुकी हैं. प्रियंका ने यहां भी लोगों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद प्रियंका ने वाराणसी के दशस्वमेध घाट पर आरती भी की.
प्रियंका गांधी अपनी चुनावी यात्रा में अब काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुकी हैं. यहां प्रियंका ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.
प्रियंका गांधी के वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर फूल चढ़ाने के बाद BJP कार्यकर्ताओं ने दूध से मूर्ति का शुद्धिकरण किया.
प्रियंका गांधी ने वाराणसी में बीजेपी का 2014 का मेनिफेस्टो दिखाते हुए लोगों से पूछा कि इसमें आठ वादे किए हैं मोदी जी ने, लेकिन इसमें एक भी पूरा नहीं हुआ.
लंदन में नीरव मोदी की गिरफ्तारी को बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी का अचीवमेंट बता रही है. इसपर सवाल करते हुए प्रियंका ने कहा, 'ये अचीवमेंट है? जाने किसने दिया था?'
प्रियंका गांधी ने अपनी तीन दिन की गंगा यात्रा वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरा कर खत्म की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की यात्रा का आखिरी पड़ाव था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Mar 2019,09:40 AM IST