मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एग्जिट पोल पर प्रियंका गांधी का मैसेज, ‘स्ट्रॉन्ग रूम में डटे रहो’

एग्जिट पोल पर प्रियंका गांधी का मैसेज, ‘स्ट्रॉन्ग रूम में डटे रहो’

प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल के बाद जारी किया मैसेज

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल के बाद जारी किया मैसेज
i
प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल के बाद जारी किया मैसेज
(फोटो:PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव में प्रचार का शोर भले ही अब थम चुका हो, लेकिन एग्जिट पोल के बाद कुछ नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी नेता कांग्रेस की बड़ी हार का दावा कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. 23 मई को फैसला हमारे हक में होगा.

प्रियंका का ऑडियो मैसेज

प्रियंका ने एग्जिट पोल के एक दिन बाद सोमवार को एक ऑडियो मैसेज जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा -

‘प्यारे कार्यकर्ता बहनों और भाइयों अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए. ये आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बनती है. स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत फल लाएगी.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी पहले भी कई चुनावों में भाई और अपनी मां के लिए प्रचार कर चुकी हैं. लेकिन इस चुनाव में उन्होंने पहली बार बतौर कांग्रेस महासचिव प्रचार किया. उन्हें राहुल गांधी ने पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रियंका ने यूपी में कई रैलियां और रोड शो भी किए. अब पहली बार उन्होंने एग्जिट पोल पर अपना रिएक्शन दिया है और ऑडियो मैसेज देकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

चुनाव नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजे बताए. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी नेताओं ने जिसका जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है. न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, एनडीए को 350 यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. ABP न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 May 2019,07:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT