मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब के मुक्तसर में केजरीवाल की AAP की ऐसी आंधी चली कि बड़े-बड़े धुरंधर उड़ गए

पंजाब के मुक्तसर में केजरीवाल की AAP की ऐसी आंधी चली कि बड़े-बड़े धुरंधर उड़ गए

मुक्तसर सिखों की आस्था से जुड़ा ज़िला है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल का गाँव बादल भी इसी ज़िले में पड़ता है.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>AAP&nbsp;</p></div>
i

AAP 

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

मुक्तसर (Muktsar) सिखों की आस्था से जुड़ा ज़िला है. इसके अलावा अकाली दल (Akali dal) के अध्यक्ष सुखबीर बादल का गाँव बादल भी इसी ज़िले में पड़ता है. इसके चलते ये हॉट ज़िला माना जा रहा था. मुक्तसर ज़िले की लंबी सीट से पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आम आदमी पार्टी के गुरमीत खुडिया ने धूलचटाई. जबकि मलोट से आम आदमी पार्टी की डॉक्टर बलजिंदर कौर ने कांग्रेस की रूबी बराड़ को हराया. वही मुक्तसर सीट से जगदीप सिंह काका बराड़ ने कंवरजीत सिंह रोज़ी बरकंदी को हराया. कांग्रेस केवल ज़िले की एकमात्र सीट गिद्दडबाहा बचा पाई जिसे राजा वडिंग ने केवल 1349 वोटों से जीता.

क्या रहा सीटों का हाल

लंबी

जीते-गुरमीत खुडिया(आप)-66313

दूसरे- प्रकाश सिंह बादल(अकाली दल)-54917

तीसरे- जगपाल सिंह -10136

चौथे-राकेश ढींगरा -1116

मलोट

जीते- बलजीत कौर(आप)-77370

दूसरे- हरप्रीत सिंह(अकाली दल)-37109

तीसरे- रूपिंदर रूबी(कांग्रेस)-17652

चौथे-करणवीर सिंह(पंजाब लोक कांग्रेस)-1169

मुक्तसर

जीते-जगदीप सिंह(आप)-76321

दूसरे-कंवरजीत सिंह(अकाली दल)-42127

तीसरे- करण कौर(कांग्रेस)-14290

चौथे-राजेश पठेला(बीजेपी)-10634

गिद्डबाहा

जीते-राजा वडिंग(कांग्रेस)-50998

दूसरे-डिप्पी ढिल्लों(अकाली दल)-49649

तीसरे-प्रितपाल शर्मा(आप)-38881

चौथे-उम प्रकाश(पंजाब लोक कांग्रेस)-391

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुक्तसर में चुनाव नतीजों के कारण

पहला कारण, लंबी सीट पर अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल 1997 से जीतते आ रहे थे. बादल की जीत का ग्राफ़ पिछले दो चुनावों से गिरता आ रहा था.

दूसरा कारण, कांग्रेस कमजोर थी और उभरने की कोशिश नहीं की. इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार जगपाल सिंह अबुल खुराणा को उतारा था जो पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते रहे है. कांग्रेस से नाराज़ होकर गुरमीत खुडिया ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. 2004 से कांग्रेस के लिये काम करते आ रहे गुरमीत ने कांग्रेस को बड़ा नुक़सान पहुँचाया और पार्टी लंबी सीट पर तीसरे स्थान पर खिसक गई.

तीसरा, मुक्तसर सीट पर कांग्रेस में आंतरिक गुटबाज़ी ने पार्टी को बहुत नुक़सान पहुँचाया. उम्मीदवार करण बराड़ अपने ससुर और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण बराड़ के नाम पर वोट माँगती रही. स्थानीय पत्रकारों की मानें तो राजा बराड़ ग्रुप उनके ख़िलाफ़ काम कर रहा था. करण बराड़ का वोट पिछले चुनाव के 36 हज़ार से गिरकर 14000 पर आ गया. जबकि अकाली दल के रोज़ी बरकंदी का वोट 45 हज़ार से कम होकर 42,000 हुआ. आम आदमी पार्टी को इस सबका फ़ायदा हुआ.

चौथा, मलोट सीट पर आम आदमी पार्टी को डॉक्टर बलजीत कौर को उतारने का फ़ायदा मिला. वे लोगों में अपने काम की वजह से जानी पहचानी है. बलजीत अपनी रैलियों के दौरान भी लोगों की आँखों की रोशनी चेक करती दिख जाती थी. जबकि कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ रूपिंदर रूबी को उतारा था. रूबी पिछली बार आम आदमी पार्टी की टिक्ट पर विधानसभा चुनाव जीती थी. इसलिये कांग्रेस को उनके पार्टी बदलने का नुक़सान उठाना पड़ा. अकाली दल भले ही दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन पार्टी की आम जन में कोई ख़ास अपील नहीं थी.

पाँचवाँ, गिददडबाहा से कांग्रेस और अकाली दल में कड़ी टक्कर थी जबकि आम आदमीं पार्टी मैदान ने ठीक टक्कर दी. गिददडबाहा से कांग्रेस सरकार के मंत्री राजा वडिंग बेहद ऊर्जावान रहे है, जबकि उनके अकाली प्रतिद्वंद्वी डिप्पी ढिल्लों भी कम नहीं थे. राजा ने ट्रांसपोर्ट मंत्री बनने पर निजी बस आपरेटरों को ख़िलाफ़ मोर्चा शुरू किया था. जबकि डिप्पी ढिल्लों खुद एक बस आपरेटर है.

राजा वडिंग ने अपने क्षेत्र में विकास का काम ठीक करवाया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर हकलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. राजा बेहद कड़े मुक़ाबले में अपने निकट प्रतिद्वंद्वी डिप्पी ढिल्लों से केवल वोटों से जीत पाये.

मुक्तसर के स्थानीय पत्रकार जसवीर सिंह के मुताबिक़,”कांग्रेस ज़िले में बेहद कमजोर हो गई थी और उसकी आंतरिक कलह पार्टी कोले डूबी. लंबी से उसको गुरमीत खुडिया छोड़कर चले गये, पार्टी कोई बड़ा उम्मीदवार लंबी से नहीं उतार पाई. मलोट से उसने आम आदमी पार्टी की बाग़ी विधायक रूबी को टिक्ट दिया था. मुक्तसर से उसने करण बराड़ को टिकट दिया जिनका ग्राउंड पर कोई काम नहीं था. वहीं अकाली दल अपनी इमेज को बदल नहीं पाया और बेअदबी जैसे मुद्दों से उबरा नहीं. रवायती पार्टियों से असंतुष्ट लोगों ने आम आदमीं पार्टी को चुन लिया.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT