advertisement
आगामी विधानसभा चुनाव (Punjab Election) के पहले पीएम मोदी (PM Modi) दो साल के अंतराल के बाद और कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद पहली बार पंजाब में एक रैली को संबोधित करने वाले थे. लेकिन फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को 'सुरक्षा में बड़ी चूक' के कारण रद्द कर दिया गया है.
फिरोजपुर रैली रद्द होने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि "यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया. लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे."
बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी राज्य सरकार को घेरा है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा कि "यह शर्म की बात है कि पंजाब के कल्याण के लिए विकास योजनाओं को शुरू करने के रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के काफिले को रोक दिया. यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है और यह तथ्य कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को संबोधित नहीं किया, मामले को और भी बदतर बना देता है."
इस बीच पंजाब सरकार को दोषी ठहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पहले ही बता दिया गया था और ऐसे में राज्य सरकार को लॉजिस्टिक्स, सिक्योरिटी के साथ-साथ एक आकस्मिक योजना तैयार रखने की आवश्यक थी.
पंजाब में पीएम मोदी के रैली के रद्द होने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक न्यूज चैनल से कहा कि "सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. अंतिम समय में पीएम का रोड प्लान बना"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)