advertisement
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में दो सीटों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने रविवार, 30 जनवरी को आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी भदौर विधानसभा सीट से भी मुख्यमंत्री चन्नी को मैदान में उतार रही है. गौरतलब है कि इससे पहले उन्हें चमकौर साहिब से प्रत्याशी घोषित किया गया था.
चमकौर साहिब सीट को मुख्यमंत्री चन्नी का गढ़ माना जाता है, क्योंकि वह 2007 से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ भदौर कांग्रेस के लिए मुश्किल सीट रही है. 2017 में कांग्रेस को यहां केवल 20% वोट मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)