advertisement
पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी(AAP) के नेता भगवंत मान(Bhagwant Mann) ने शपथ लेने से पहले ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है.भगवंत मान ने अपने सभी विधायकों को साफ निर्देश दिए है कि राजधानी चंडीगढ़ में बैठने की बजाए,अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक से अधिक समय बिताएं
शुक्रवार 11 मार्च को आप विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने कहा,हमें उन सभी जगहों के लिए काम करना है जहां हम वोट मांगने आए थे.सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि चंड़ीगढ़ में रहें
नए विधायकों से अपील करते हुए मान ने कहा कि अभिमानी होने की जरूरत नहीं है,जिन्होंने वोट नहीं दिया उनके लिए भी काम करें.आप पंजाबियों के विधायक हैं.उन्होंने सरकार चुनी है.
इससे पहले आज, विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, मान ने दिल्ली में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया
बता दें, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटों के साथ चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी.सीएम पद के उम्मीदवार मान ने धुरी सीट से 58,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)