Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव नतीजे और उनके हाइलाइट

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के चुनाव नतीजे और उनके हाइलाइट

यूपी में BJP, पंजाब में AAP, Uttarakhand में बीजेपी, Goa और मणिपुर में भी बीजेपी सरकार.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>पांच राज्यों के चुनावी नतीजे&nbsp; एक जगह</p></div>
i

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे  एक जगह

फोटो : Altered by Quint

advertisement

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की दोबार सत्ता में वापसी हुई है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 5 राज्यों में हुए चुनाव ने बड़े-बड़े किले ढाहे हैं तो वहीं कई रिकॉर्ड भी बने हैं. आइए जानते हैं कि इन पांच राज्यों में क्या-क्या बड़ी बातें रहीं?

उत्तर प्रदेश

कौन जीता-कौन हारा

  • यूपी में बीजेपी ने 273 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है. वहीं, पिछले चुनाव की अपेक्षा एसपी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 125 सीटों पर जीत हासिल की है. बीएसपी को 1 सीट मिली है तो कांग्रेस ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया है.

  • विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 41.29 फीसदी वोट शेयर मिला है, जबकि एसपी को 32.06 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है. वहीं, बीएसपी को 12.88 फीसदी वोट मिले हैं.

यूपी चुनाव के नतीजे

नतीजों की हाइलाइट

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट सिराथू से हार गए हैं. यहां से पल्लवी पटेल ने जीत दर्ज की है. यूपी सरकार में मंत्री रहे नंदगोपाल नंदी भी प्रयागराज दक्षिण से हार गए हैं.

  • बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम भी सरधना से हार गए हैं. यहां से एसपी के अतुल प्रधान ने जीत दर्ज की है.

  • बीजेपी छोड़कर एसपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. वहीं, दारा सिंह चौहान चुनाव जीत गए हैं.

  • दलबदलु नेताओं की लिस्ट में शामिल धर्म सिंह सैनी भी चुनाव हार गए हैं.

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला समेत बीजेपी 11 मंत्री हारें हैं.

पंजाब

पंजाब चुनाव के नतीजे

कौन जीता-कौन हारा

  • पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. 117 विधानसभा वाले पंजाब में आप को 92 सीटे हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 18 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा है. शिरोमणी अकाली दल के खाते में 3 सीटें गई हैं. बीजेपी को 2 सीट मिली हैं. बीएसपी को 1 सीट मिली है, जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई है.

  • पंजाब चुनाव में में आप को 42.01 फीसदी वोट शेयर मिला. कांग्रेस को 22.92 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है. जबकि, शिरोमणी अकाल दल और बीजेपी को क्रमश: 18.38 फीसदी और 6.60 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है.

नतीजों की हाइलाइट

  • पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट पटियाला से चुनाव हार गए हैं.

  • पंजाब के पूर्व सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल भी अपनी-अपनी सीट से हार गए हैं.

  • पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.

  • नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं.

  • आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान अपनी सीट से जीत गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड

उत्तराखंड चुनाव के नतीजे

कौन जीता-कौन हारा

  • उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुत की सरकार बना ली है. यहां बीजेपी को 47 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, बीएसपी और अन्य के खाते में 2-2 सीटें गई हैं.

  • उत्तराखंड में बीजेपी को 44.33 फीसदी वोट शेयर मिला है. कांग्रेस को 37.91 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है.

नतीजों की हाइलाइट

  • उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए हैं.

  • पूर्व सीएम हरीश रावत भी चुनाव हार गए हैं.

  • हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत चुनाव जीत गई हैं. अनुपमा ने कद्दावर नेता और बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद को हरा दिया है.

  • आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियल भी चुनाव हारे.

गोवा

गोवा चुनाव के नतीजे

कौन जीता-कौन हारा

  • गोवा में भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. प्रमोद सावंत के नेतृत्व में बीजेपी ने यहां 40 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में 11 सीटें आई हैं. वहीं, MGP ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया है. GFP और AAP को क्रमश: 1 और 2 सीटें मिली हैं.

  • बीजेपी को 33.31 फीसदी वोट शेयर मिला है. कांग्रेस ने 23.46 फीसदी वोट शेयर हासिल किया है. जबकि आप को 6.77 फीसदी वोट शेयर मिला है.

नतीजों की हाइलाइट

  • गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपनी सीट से जीत दर्ज की है.

  • गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर अपनी सीट पणजी से चुनाव हार गए हैं. पणजी सीट से बीजेपी ने बाबुश मोनसेरेट के चुनावी मैदान में उतारा था.

मणिपुर

मणिपुर चुनाव के नतीजे

कौन जीता-कौन हारा

  • 60 सीटों वाली विधानसभा वाले मणिपुर में बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में 5 सीटें आई हैं. वहीं, जेडीयू ने 6 सीटों पर कब्जा जमाया है. बात करें NPEP की तो उसने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. NPF ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.

  • मणिपुर चुनाव में बीजेपी को 37.83 फीसदी वोट शेयर मिले है. जबकि, कांग्रेस को 16.83 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं. JDU को 10.77 फीसदी वोट शेयर मिला है. वहीं, NPEP को 17.29 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है.

नतीजों की हाइलाइट

  • मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं. वो अपनी सीट हिंगांग से चौथी बार जीत दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT