मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: कांग्रेस को 7, AAP को 3 पर मिली जीत, BJP-SAD को क्या मिला?

पंजाब लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: कांग्रेस को 7, AAP को 3 पर मिली जीत, BJP-SAD को क्या मिला?

Punjab Lok Sabha Election 2024 Result: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों का यहां जानें हाल

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: कांग्रेस को 7, AAP को 3 पर मिली जीत, BJP-SAD को क्या मिला?</p></div>
i

पंजाब लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: कांग्रेस को 7, AAP को 3 पर मिली जीत, BJP-SAD को क्या मिला?

(फोटो: PTI)

advertisement

Punjab Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं. एनडीए तीसरी बार सरकार बनाता दिख रहा है तो वहीं, इंडिया गुट भी मजबूत हुआ है. लेकिन पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर क्या रहे चुनावी नतीजे, आइये जानते हैं.

क्या रहा चुनाव परिणाम?

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को सात में जीत मिली है जबकि आम आदमी पार्टी 3 सीटें जीतने में सफल हुई है. शिरोमणि अकाली एक और निर्दलीय उम्मीदवार को दो सीटों पर जीत मिली है..

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जीत हासिल की. वहीं, पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर लोकसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 मतों के अंतर से हराया.

बठिंडा में अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने 49656 वोटों से जीत हासिल की है जबकि खडूर साहिब में अमृतपाल सिंह 197120 वोटों से जीते हैं. वहीं, अमृतसर में कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला 40301 हजार वोट से जीत हासिल की है.

अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि आनंदपुर साहिब, होशियारपुर और संगरूप AAP के खाते में गई है. बठिंडा में SAD और खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह और फरीदकोट से निर्दलीय सरबजीत सिंह खालसा ने जीत हासिल की है.

किस पार्टी ने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा?

पंजाब में इस बार दो पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अलग चुनाव लड़ा है. बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने सभी 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. वहीं, दिल्ली में आम आदमा पार्टी और कांग्रेस की दोस्ती पंजाब में दुश्मनी में बदल गई. यहां पर दोनों दलों ने सभी 13 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.

पंजाब में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच अहम मुकाबला है.

पंजाब में कब चुनाव हुए?

पंजाब की सभी सीटों पर अंतिम चरण यानी एक जून को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 13 सीटों पर कुल 62.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

पंजाब में इस बार भी कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. भटिंडा सीट पर तीन बार की सांसद शिरोमणि अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल और बीजेपी की तरफ से परमपाल कौर सिद्धु चुनावी मैदान में है.

वहीं लुधियाना सीट से बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस से सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव लड़ रहे हैं. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

अमृतपाल को शिरोमणि अकाली दल का समर्थन प्राप्त है. इस वक्त वह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम के जेल में बंद हैं.

2019 चुनाव में क्या थे नतीजे?

2019 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 13 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने 2-2 सीटें अपने नाम की थी. आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी.

वहीं, 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 92, कांग्रेस ने 18, शिरोमणि अकाल दल ने 3 और बीजेपी ने 2 सीटें हासिल की थी. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कह रहे एग्जिट पोल?

अधिकतर एग्जिट पोल के मुताबिक, को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 0 से 1 और बीजेपी को सिर्फ 2 से 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Jun 2024,09:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT