मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: NDA 291, INDIA गुट को 234 पर बढ़त, किसकी बनेगी सरकार?

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: NDA 291, INDIA गुट को 234 पर बढ़त, किसकी बनेगी सरकार?

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का ब्लॉग

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: तीसरी बार सरकार बनना तय, जनता जर्नादन के आभारी: PM मोदी</p></div>
i

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: तीसरी बार सरकार बनना तय, जनता जर्नादन के आभारी: PM मोदी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर इतंजार थोड़ी देर में खत्म होनेवाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है और रुझान में फिलहाल इंडिया और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ था. 19 अप्रैल को वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो 1 जून को खत्म हुई. आज शाम तक 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला के साथ ही, देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, ये भी साफ हो जाएगा.

  • देश में सात फेज में हुई वोटिंग

  • कुल 64.2 करोड़ वोटर्स ने डाला वोट

  • 31.2 करोड़ महिलाएं शामिल

  • 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा आज

लोकसभा चुनावों में कुल 64.2 करोड़ वोटर्स ने वोट डाला. जिनमें 31.2 करोड़ महिलाएं भी लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनी. चुनाव प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान एवं सुरक्षा कर्मी शामिल रहे.

2019 में NDA को 352 सीटें, UPA को 92 सीटें और अन्य को 99 सीटें मिली थी. NDA का वोट शेयर 44.87%, जबकि UPA का वोट शेयर 26.74% रहा था.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीतकर, सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं, कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी. तृणमूल कांग्रेस और YSRCP को 22-22, DMK को 23 सीटें और AAP को 1 सीट मिली थी. BSP की झोली में 10 और एसपी ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था.

इन VIP सीटों पर रहेगी नजर

  • पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी (UP) सीट

  • राहुल गांधी की वायनाड (केरल) और रायबरेली (यूपी) सीट

  • स्मृति ईरानी की अमेठी (यूपी) सीट

  • गृह मंत्री अमित शाह की गांधीनगर (गुजरात) सीट

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना (मध्य प्रदेश) सीट

  • शिवराज सिंह चौहान की विदिशा (मध्य प्रदेश) सीट

  • दिग्विजय सिंह की राजगढ़ (मध्य प्रदेश) सीट

  • कंगना रनौत की मंडी (हिमाचल) सीट

  • महबूबा मुफ्ती की बारामूला-राजौरी (जम्मू-कश्मीर) सीट

  • असुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट

  • पवन सिंह की काराकट (बिहार) सीट पर नजर रहेगी.

बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने की पूजा-अर्चना

चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा की.

"हमें 400 पार मिलेगा": BJP उम्मीदवार माधवी लता

हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने रिजल्ट आने से पहले कहा, "देश नतीजों का इंतजार कर रहा है...हमें '400 पार' मिलेगा..."

"जो निर्णय होगा, सम्मानपूर्वक स्वीकारना चाहिए": मनीष तिवारी

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा...

"आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है. लोगों ने अपनी राय व्यक्त कर दी है. राय ईवीएम में बंद हो गई है. ईवीएम खुल जाएगी और राय सामने आ जायेगी. जनता का जो भी निर्णय होगा, उसे सभी को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. ये भारतीय लोकतंत्र की क्षमता है..."

अखिलेश यादव का आरोप- विपक्ष के नेताओं को नजरबंद किया जा रहा

SP के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को नजरबंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोगी, यूपी पुलिस समेत अन्य को ट्वीट कर लिखा-

"इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें. अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करनेवाली सरकार सत्ता में हो. ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए. जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे. आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा."

इस ट्वीट के बाद अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट कर फिर से मिलकर लड़ने की बात कही है. उन्होंने लिखा- "हमको मिलकर लानी है सच की एक आज़ादी हम सबके हक़ की सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है. लोकतंत्र ज़िंदाबाद!"

"मैं जानती हूं तीसरी बार फिर मोदी सरकार": बांसुरी स्वराज 

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने मतगणना से पहले लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-पाठ की. इसके बाद उन्होंने कहा ''...मुझे पूरा विश्वास है कि आज भारत की जनता बीजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनेगी, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को चुनेगी...'' मैं जानती हूं तीसरी बार फिर मोदी सरकार.”

मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम खोले गए

देश की 542 सीटों पर मतगणना के लिए मतदान कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं. इसी मद्देनजर देशभर में बने स्ट्रांग रूम को खोला जा रहा है. इस क्रम में पंजाब, कर्नाटक, एमपी समेत सभी स्ट्रांग रूम खोले जा चुके हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उसके थोड़ी देर में रूझान भी आने शुरू हो जाएंगे.

इसी क्रम में ओडिशा डीसीपी भुवनेश्वर प्रतीक ने कहा-

"लोगों ने मतगणना केंद्र में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. सभी पार्टी एजेंटों और मतगणना कर्मियों ने प्रवेश कर लिया है और अपना स्थान ले लिया है. हम मतगणना प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार हैं. हमने और उसके आसपास तीन स्तरीय व्यवस्था की है. मतगणना केंद्र पर सब कुछ योजना के अनुसार हो रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी की निगरानी में है. हमारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और हम किसी भी तरह के संदिग्ध पर नजर रख रहे हैं."

मेरठ के एसएसपी मेरठ रोहित सिंह का कहना है, "चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है... जिस स्थान पर पार्टी एजेंटों ने शिविर लगाया है, वहां पीएसी और सीएपीएफ तैनात की गई है. शहर के विभिन्न स्थानों पर क्यूआरटी तैनात की गई है."

"रामराज्य बरकरार रहेगा": रवि किशन

बीजेपी सांसद और गोरखपुर से उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा "ये ऐतिहासिक है रामराज्य बरकरार रहेगा. दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है...देश की जनता ने देश को जिताया है और पीएम मोदी पर भरोसा जताया है...''

जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई तो कहां थे: विपक्ष के आरोप पर हर्ष मल्होत्रा

दिल्ली के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ​​ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.

हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा...

''मैंने बहुत उम्मीदें दी थीं...मुझे विश्वास है कि दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कमल खिलेगा, तीसरी बार पीएम मोदी बनेंगे और एनडीए 400 के पार जाएगा."

मतगणना प्रक्रिया पर विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा, "अचानक उन्हें यह सब कैसे सूझा?..यह सब सोच समझकर किया गया है, उन्हें एहसास हो गया है कि वे इन चुनावों में कहीं नहीं हैं. यही कारण है कि उन्होंने ईवीएम मुद्दे के बाद नौकरशाहों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. बूढ़े हो गए, 3 महीने पहले जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई तो वे कहां थे?''

लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रूझान आने शुरू

लोकसभा चुनाव के रूझान आने शुरू हो गए हैं. सुबह 8 बजे के रूझान में एनडीए 23 और बीजेपी 21सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, INDIA 9 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है.

542 सीटों पर रूझान आने शुरू, NDA 23, INDIA 11 सीटों पर आगे

आंध्र प्रदेश-ओडिशा विधानसभा चुनावों की गिनती जारी

लोकसभा चुनाव के मतगणना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए भी गिनती की जा रही है.

बिहार-यूपी में कौन चल रहा आगे

बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए भी रूझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रूझान में एनडीए 9 और इंडिया ब्लॉक 2 सीटों पर आगे है.

वहीं यूपी की 80 सीटों में से एनडीए 34 और इंडिया 8 सीटों पर आगे चल रही है.

वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी आगे

केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी रूझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती दौर में इस सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. इस बार राहुल का मुकाबला बीजेपी के के. सुरेंद्रन और सीपीआई की एनी राजा से है.

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज किया था.

राहुल गांधी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से आगे

कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर शुरुआती रूझान में पीछे चल रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से कांग्रेस के शशि थरूर जीते थे. 2009 से लगातार तीन बार यहां से जीतकर संसद पहुंचे हैं. तिरुवनंतपुरम को शशि थरूर और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.

कन्नौज सीट से अखिलेश यादव आगे 

कन्नौज सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने सुब्रत पाठक पर ही भरोसा जताया है, जो शुरूआती रूझान में पीछे हैं. सुब्रत पाठक ने 2019 में डिंपल यादव को हराया था. कन्नौज में 13 मई को मतदान हुआ था.

अखिलेश यादव कन्नौज से आगे

बारामती से सुप्रिया सुले पीछे 

महाराष्ट्र की बारामती सीट से एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले पीछे चल रही है. इस सीट पर उनका मुकाबला उनकी भाभी सुनेत्रा पवार से है.

बारामती से सुप्रिया सुले तीन बार की सांसद रह चुकी हैं. बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था.

NDA 291 और इंडिया ब्लॉक 161 सीटों पर आगे 

सुबह 8.41 के रूझान के अनुसार कुल 542 सीटों में से NDA 291 और इंडिया ब्लॉक 161 सीटों पर आगे है.

बारामती से सुप्रिया सुले पीछे, क्या कह रहे रूझान?

  • असम के जोरहाट से कांग्रेस के गौरव गगोई आगे चल रहे हैं

  • असम के डिब्रगढ़ से बीजेपी के सर्बानंद सोनोवाल आगे चल रहे हैं

  • जोधपुर लोकसभा सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत आगे

  • ओडिशा के संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान आगे चल रहे हैं

  • बेंगलुरु नॉर्थ से शोभा कारनदलाजे आगे चल रही हैं

  • संदेशखाली में टीएमसी आगे चल रही है

  • पश्चिम बंगाल के उधमपुर सीट से सयोनी घोष आगे चल रही हैं

  • तेलंगाना के करीमनगर सीट से बीजेपी के बंदी कुमार आगे

  • गोरखपुर से रविकिशन आगे

  • बिहार के गया सीट से जीतराम मांझी आगे

  • पाटिलीपुत्रा सीट से मीसा भारती पीछे चल रही हैं

  • मुंबई सीट से पीयूष गोयल आगे चल रहे हैं

  • बारामती से सुप्रिया सुले पीछे 

  • बेंगुलुरु साउथ से तेजस्वी सूर्या आगे चल रहे हैं

अमित शाह गांधीनगर सीट से 7 हजार वोटों से आगे 

केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह 7311 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है. यह सीट बीजेपी की गढ़ मानी जाती है.

NDA 299 और इंडिया गठबंधन 188 सीटों पर आगे

सुबह 9 बजे तक के रूझान के अनुसार, एनडीए 299 और इंडिया गठबंधन 188 सीटों पर आगे चल रही है.

सुबह 9 बजे तक के रूझान के अनुसार, एनडीए 299 और इंडिया गठबंधन 188 सीटों पर आगे चल रही है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

NDA 290 और इंडिया गठबंधन 196 सीटों पर आगे

सुबह के रूझान में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. NDA 290 और इंडिया गठबंधन 196 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पीछे

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं.

अनंतनाग राजौरी सीट से महबूबा मुफ्ती पीछे 

अनंतनाग राजौरी सीट से महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.

वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी पीछे, अजय राय 6223 वोट से आगे

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9.15 के आए रूझान के अनुसार वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के अजय राय उनसे 6223 वोट से आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग की बेवसाइट

अमरावती से नवीन राणा पीछे 

महाराष्ट्र के अमरावती सीट से नवनीत राणा पीछे चल रही हैं. नवनीत राणा का मुकाबला MVA के बलवंत वानखेड़े से है.

"इंडिया अलायंस देश में सरकार बनाने जा रहा": अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से प्रत्याशी अजय राय ने कहा ''मैंने कल भी कहा था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए. हम जमीनी हकीकत से जुड़े हैं, मैंने कहा था कि इंडिया अलायंस नतीजे देंगे और नतीजा सबके सामने है. इंडिया अलायंस देश में सरकार बनाने जा रहा है...बीजेपी ने पहले ही पटाखे मंगवा लिए और मिठाइयां भी तैयार कर लीं. इसका मतलब है कि वे खुद को सबसे ऊपर मानते हैं जनता...यह अति आत्मविश्वास है...हम जीतेंगे और अच्छी सरकार देंगे...''

एक घंटे के रूझान में नरेंद्र मोदी पीछे

रायबरेली सीट से राहुल गांधी 13 हजार वोट से आगे

चुनाव आयोग के अनुसार, रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी 13 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह हैं, जो पीछे चल रहे हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार ठाकुर प्रसाद यादव है.

रायबरेली लोकसभा सीट के रूझान 

(फोटो:ECI)

मिर्जापुर से अन्नुप्रिया पटेल पीछे

यूपी की मेरठ सीट से अन्नुप्रिया पटेल पीछे चल रही हैं. एसपी के रमेश बिंद 16045 वोट से आगे चल रहे हैं.

यूपी की मेरठ सीट के रूझान

अमेठी से स्मृति ईरानी केएल शर्मा से पीछे

ECI के अनुसार, सुबह 9.47 के रूझानों के अनुसार, केएल शर्मा अमेठी से 5337 वोट से आगे चल रहे हैं और स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं.

अमेठी में स्मृति पीछे, यहां देखें रुझान

यूपी में NDA 40 और इंडिया 39 सीट पर आगे

सुबह 9.55 के रूझानों के अनुसार, किन राज्यों में कौन आगे पीछे?

  • बिहार में NDA 29 और इंडिया 9 सीटों पर आगे चल रही है.

  • महाराष्ट्र में NDA 23 और इंडिया 23 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं

  • यूपी में NDA 40 और इंडिया 39 सीटों पर आगे

  • पंजाब में कांग्रेस 8 और AAP 2 सीटों पर आगे

  • एमपी में NDA 23 और इंडिया 4 सीटों पर आगे

  • हरियाणा में इंडिया 6 सीट और एनडीए 4 सीट पर आगे है

वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी आगे 436 वोटों से आगे

वाराणसी लोकसभा सीट पर 9.58 बजे रुझान बदल गए. अब तक पीछे चल रहे नरेंद्र मोदी 436 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सुबह 10 बजे तक NDA-INDIA में कड़ा मुकाबला

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 10 बजे तक NDA को 291 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, INDIA 216 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य 19 सीटों पर आगे है.

हाजीपुर से चिराग आगे, जानें अन्य सीटों का हाल

  • राजस्थान के नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं.

  • जोधपुर सीट से वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं.

  • बिहार की हाजीपुर सीट से चिराग पासवान 2 हजार वोट से आगे

  • वैशाली से वीणा देवी आगे और विजय प्रताप शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पीछे चल रहे हैं.

  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी 18 हजार से अधिक वोटों से आगे

  • ईस्ट दिल्ली में बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा AAP उम्मीदवार कुल्दीप कुमार से आगे चल रहे हैं

  • चांदनी चौक से कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल बीजेपी के प्रवीण खंडेवाल से 6 हजार वोटों से आगे

एसपी 31 और TMC 19 सीटों पर आगे

सुबह 10 बजे के रूझानों में BJP 212 और कांग्रेस 84 सीटों पर आगे चल रही है. SP 31 और टीएमसी 19 सीटों पर आगे चल रही है.

  • DMK-16

  • TDP-15

  • JDU-12

  • शिवसेना बाल ठाकरे-9

  • एनसीपी (शरद पवार)-7 सीटों

  • एलजीपी 5 सीटों पर आगे है.

काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह पीछे

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से सीपीआई के राजाराम सिंह 4857 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकमोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे पवन सिंह पीछे चल रहे हैं.

वहीं, बेगूसराय में सीपीआई के अवधेश कुमार रॉय 200 से अधिक वोटों से गिरिराज सिंह से आगे चल रहे हैं.

सुबह 10.24 के रूझानों में बीजेपी 223 सीटों पर आगे

सुबह 10.24 तक के रूझानों में बीजेपी 223 और कांग्रेस 96, एसपी 34 और टीएमसी 23 सीटों पर आगे चल रही है.

बारामती में सुप्रिया सुले ने बनाई बढ़त, सुनेत्रा से आगे

महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले शुरूआती रूझानों में पिछड़ गई थी लेकिन सुबह 10.26 के रूझानों में सुप्रिया सुले ने बढ़त बनाई है. वे अपनी भाभी सुनेत्रा सुले से 5 हजार 770 से वोटों से आगे चल रही हैं.

बारामती से सुप्रिया सुले तीन बार की सांसद रह चुकी हैं. बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था.

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से शशि थरूर बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से पीछे हैं. सुबह 10.30 बजे के रूझानों के अनुसार, थरूर 1995 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 2009 से लगातार तीन बार यहां से शशि थरूर जीतते आ रहे हैं. तिरुवनंतपुरम को शशि थरूर और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.

मंडी सीट से कंगना रनौत 25 हजार वोट से आगे

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत 25 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. ये सुबह 10.35 बजे तक के रूझान हैं. कंगना का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य से हैं.

ओडिशा में बीजेपी को बढ़त, BJD पिछड़ी

ECI के अनुसार, 10.39 के रूझानों के अनुसार, ओडिशा में बीजेपी बीजेडी के किले में सेंध लगाते हुए नजर आ रही है. बीजेपी यहां 17 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नवीन पटनायक की बीजेडी 2 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.

हरियाणा में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे 

सुबह 10.43 के रूझानों के अनुसार हरियाणा की 10 सीटों में से कांग्रेस 5 और बीजेपी 4 सीटों पर आगे हैं. वहीं, AAP एक सीट पर लीड कर रही है.

झारखंड में BJP 8 सीटों पर कर रही लीड

झारखंड की 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 8 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, कांग्रेस और जेएमएम 2-2 सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़े 10.46 बजे तक के हैं.

शेयर बाजार में भारी गिरावट जारी

लोकसभा चुनाव के रूझानों के साथ ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 2300 अंक गिर गया है. वहीं, निफ्टी 3% से नीचे है.

पंजाब की खड्डूर लोकसभा सीट से अमृतपाल सिंह आगे 

पंजाब की खड्डूर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमृपाल सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वे 53 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के कुलबीर सिंह और आप के लालजीत सिंह भुल्लर से है.

ECI बेवसाइट

केएल शर्मा 19257 वोटों से स्मृति ईरानी से आगे

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के केएल शर्मा सुबह 10.54 के रूझानों में बीजेपी की स्मृति ईरानी पर भारी पड़ रहे हैं. केएल शर्मा से 19257 वोटों से आगे चल रहे हैं.

छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ पीछे, क्या बोले कमलनाथ?

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के बंटी विवेक कुमार साहू 21740 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

नकुलनाथ के रूझानों में पीछे चलने पर कमलनाथ ने कहा-"जो है सो है, हम इसपर अध्ययन करेंगे"

वहीं इंडिया गठबंधन के रूझानों में 200 सीटों पर आगे चलने पर उन्होंने कहा कि अभी तो न्यूज में आ रहा है, असलियत क्या है. देखते हैं, अभी 20 राउंड हैं.

सेंसेक्स 3000 हजार प्वाइंट्स तक लुढ़का

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के शुरुआती रुझान सामने आने के बाद बाजार खुलने के बाद से तुंरत गिरना शुरू हो गया. सेंसेक्स 3000 अंक से अधिक तक लुढ़क गया; फिलहाल 3132.12 अंकों की गिरावट के साथ 73,336.66 पर कारोबार कर रहा है.

लखनऊ से राजनाथ सिंह 18 हजार वोटों से आगे

लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह 18 हजार वोटों से लीड में हैं. वहीं एसपी के रविदास महरोत्रा दूसरे नंबर पर हैं.

बारामूला से उमर अब्दुल्ला पीछे

जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से उमर अब्दुल्ला निर्दलीय उम्मीदवार राशिद शेख से पीछे चल रहे हैं. राशिद शेख 47881 वोटों से आगे चल रहे हैं.

जम्मू कश्मीर की 5 लोकसभा सीट पर रूझान देखें तो जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी 2 सीटों पर बीजेपी 2 सीटों पर आगे है. वहीं, निर्दलीय एक सीट पर आगे हैं.

"मतगणना के 2 घंटे हो गए हैं, हमें कुछ समय इंतजार करना चाहिए... एग्जिट पोल का नतीजों पर कोई बड़ा असर नहीं होता है, हमने वहां देखा है एग्जिट पोल और असली पोल में अंतर है लेकिन हमें इस बात से सहमत होना होगा कि सभी एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते, यह उम्मीद करना गलत है कि सभी एग्जिट पोल गलत होंगे और नतीजों में भारी अंतर होगा...''
उमर अब्दुल्ला

रुझानों में एनडीए को बहुमत

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमरावती सीट पर नवनीत राणा और कांग्रेस उम्मीदवार में कड़ी टक्कर

अमरावती सीट से नवनीत राणा कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वसंत वाणखड़े से 7222 वोटों से पीछे चल रही हैं.

अमेठी में स्मृति ईरानी केएल शर्मा से पीछे

तमिलनाडु में DMK आगे, समर्थक मना रहे जश्न

तमिलनाडु में सुबह 11.36 के रुझान में डीएमके 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 8 और वीसीके 2, सीपीआई 2 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों को देखकर डीएमके समर्थक जश्न मना रहा है. देखें कुछ तस्वीरें...

जश्न मनाते डीएमके समर्थक

भीलवाड़ा में सीपी जोशी 1 लाख से अधिक वोट से पीछे

राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल 1 लाख 99 हजार 208 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर सीपी जोशी उनसे पीछे हैं.

भीलवाड़ा (Bhilwara) लोकसभा सीट पर साल 2019 में बीजेपी (BJP) के सुभाष चंद्र बाहेरिया (Subhash Chandra Baheria) ने कांग्रेस (Congress) के राम पाल शर्मा (Ram Pal Sharma) को हरा दिया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के सुभाष बहेरिया (Subhash Baheria) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) के अशोक चांदना (Ashok Chandna) दूसरे नंबर पर थे.

बता दें कि ये वही सीपी जोशी है, जो 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्व. कल्याण सिंह से मात्र एक वोट से हार गए थे.

दिग्विजय सिंह का 2 केंद्र पर EVM का सील मैच नहीं होने का आरोप

ईवीएम पर कांग्रेस नेता और राजगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा "दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम की सील का मिलान नहीं हो रहा था..."

11.47 के रुझानों में देखें तो दिग्जिजय सिंह राजगढ़ सीट पर पीछे हैं. बीजेपी के रोडमाल नागर 29 हजार से अधिक वोट से आगे हैं.

फैजाबाद में SP उम्मीदवार आगे 

फैजाबाद लोकसभा सीट पर एसपी के अवधेश कुमार सिंह 4 हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह पीछे हैं. अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट में आता है.

रायबरेली में राहुल गांधी 1 लाख से अधिक वोट से आगे

रायबरेली में राहुल गांधी 12 बजे के रुझान में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से काफी आगे निकल गए हैं. वे 1लाख 24 हजार 629 वोटों से आगे हैं. ECI के अनुसार, ये रुझान 12 बजे के हैं.

नगीना सीट पर चंद्रशेखर 60 हजार वोटों से आगे

यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सुबह 12.22 बजे तक के रुझान के अनुसार, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. वे बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार से 60 हजार 278 वोट से आगे चल रहे हैं.

नगीना (Nagina) लोकसभा सीट से मनोज कुमार (सपा) (Manoj Kumar(SP)) और ओम कुमार (बीजेपी) (Om Kumar (BJP)) से चंद्रशेखर का कड़ा मुकाबला है. यह सीट हॉट सीट है और इसपर सबकी नजर है.

"कर्तव्य पथ जो मिला" रायबरेली सीट पर पीछे चलने पर क्या बोले दिनेश प्रताप

रायबरेली सीट पर रुझानों में राहुल गांधी के आगे चलने पर बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा "कर्तव्य पथ जो मिला......

मैने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है.

अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लडा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नही था. जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा.

रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा."

कर्नाटक के हसन सीट से प्रज्जवल रेवन्ना पीछे 

कर्नाटक के हसन सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्जवल रेवन्ना 28 250 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे रेवन्ना के लिए एक बड़ा झटका लग सकता है. इस सीट पर कांग्रेस के श्रेयस एम पाटिल सबसे आगे हैं.

इंदौर में 1,80,228 नोटा को वोट

मध्य प्रदेश: इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी 7,89,625 के अंतर से आगे चल रहे हैं. पर रोचक बात यह है कि किसी अन्य उम्मीदवार की तुलना में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक वोट नोटा को पड़े हैं. (उपरोक्त में से कोई नहीं) वोटर्स ने फिलहाल 1,80,228 नोटा को वोट किया है.

खूंटी में अर्जुन मुंडा से JMM उम्मीदवार 61 हजार वोटों से आगे

खूंटी लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम चौंका सकते हैं. खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 61 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. पहले नंबर पर जेएमएम उम्मीदवार कालीचरण मुंडा लीड कर रहे हैं.

2019 चुनाव में अर्जुन मुंडा ने काली चरण मुंडा को हराया था.

दोपहर 1.32 तक इंडिया गठबंधन 200 सीटों पर आगे

ईसीआई के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 95 सीटों पर आगे चल रही है और इंडिया ब्लॉक 200 सीट पार कर गया है.

निरहुआ से लेकर कंगना तक, कौन फिल्मी सेलिब्रेटी आगे-पीछे

  • काराकाट से पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोका था. दोपहर 1.37 बजे तक के रुझान के अनुसार, वो तीसरे नंबर पर है. उन्होंने अबतक 91, 780 वोट मिले हैं. सीपीआई के राजाराम सिंह पहले नंबर पर हैं. उन्हें अबतक 142060 वोट मिले हैं. वे दूसरे नंबर पर चल रहे उपेंद्र कुशवाहा से 42443 वोट से आगे हैं.

  • मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बड़ी बढ़त बनाई हुई हैं. वे कांग्रेस के विक्रमादित्या सिंह से 73256 वोट से आगे चल रही हैं.

  • आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 84 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां धर्मेंद्र यादव पहले नंबर पर हैं.

  • पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा लीड कर रहे हैं. वे बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्रजीत सिंह अहलुवालिया से 40 हजार 239 वोटों से आगे हैं.

  • गुरुग्राम सीट से राज बब्बर 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह से है.

बारामूला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद आगे, उमर अब्दुल्ला पीछे

जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला को बड़ा झटका लग सकता है. निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद एक बड़ी जीत की ओर बढ़त बनाए हुए हैं. दोपहर 1.50 तक अब्दुल रशीद शेख 1 लाख 34 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक कुल वोट 291610 मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर उमर अब्दुल्ला पीछे हैं.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया...

"मुझे लगता है कि अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय आ गया है. उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर रशीद को बधाई. मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से जेल से उनकी रिहाई में तेजी आएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका उन्हें अधिकार है, लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात रखी है और लोकतंत्र में यही सब मायने रखता है."

गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास 3 लाख वोट से हारे

जयपुर सीट का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है. बीजेपी की मंजू शर्मा 3 लाख 31 हजार वोटों से चुनाव जीत गई हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास चुनाव हार गए हैं.

मंजू शर्मा चुनाव जीतने के बाद विक्ट्री साइन दिखाती हुईं. 

ECI

जालंधर से पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जीते

जालंधर लोकसभा सीट से पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 175993 के वोट अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 390053 वोट मिले.

दोपहर 2.30 बजे तक NDA 293 और इंडिया 232 सीटों पर आगे

केएल शर्मा अमेठी से आगे, प्रियंका गांधी ने दी बधाई

अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा 95 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. केएल शर्मा की बढ़त पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा-"किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !"

बढ़त मिलती ही पार्टियां मना रही जश्न, देखें तस्वीरें 

कर्नाटक के चित्रदुर्गा से बीजेपी की जीत

कर्नाटक के चित्रदुर्गा से गोविंद मकथप्पा करजोल चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस के बी.एन.चंद्रप्पा से उनका मुकाबला था.

राहुल गांधी 3 लाख से अधिक वोटों से आगे

रायबरेली सीट से राहुल गांधी 3 लाख 19 हजार 256 वोटों से आगे चल रहे हैं. दिनेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर हैं.

वहीं, अमेठी से 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार, केएल शर्मा एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

छतीसगढ़ की राजनंदगांव से भूपेश बघेल पीछे

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के संतोष पांडेय 49 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

लखीमपुर खीरी सीट से अजय मिश्रा टेनी पीछे

लखीमपुर खीरी सीट से बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी 30337 वोटों से पीछे चल रहे हैं. एसपी उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से 2.78 लाख वोट से पीछे

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में 2.78 लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं; जेकेएनसी के मियां अल्ताफ अहमद 2.78 लाख वोटों से आगे है.

पंजाब में कांग्रेस 2 सीटें जीती, जालंधर के बाद फतेहगढ़ साहिब में भी विजयी

कांग्रेस के अमर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 332591 वोट मिले.

जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी चुनाव जीते

कर्नाटक की मांड्या सीट से जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 2 लाख 84 हजार वोट से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वेंकटरामणे गौड़ा रहे.

पंजाब में AAP का खाता खुला, गुरमीत सिंह मीत संगरूर से जीते 

AAP नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से जीत गए हैं. उन्हें कुल वोट 3 लाख 64 हजार 085 वोट वोट मिले और उनके जीत का अंतर 172560 रहा.

बीजेपी 19 सीटें जीती 225 सीटों पर आगे

4 जून की शाम 4.42 तक तक बीजेपी 19 सीटें जीत चुकी है और 225 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 4 सीट पर जीत चुकी है और 93 सीटों पर आगे चल रही है.

रायगढ़ सीट से एनसीपी के सुनील तटकरे जीते

महाराष्ट्र के रायगढ़ सीट से एनसीपी के सुनील तटकरे चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने शिवसेना के अनंत गीते को 82784 वोटों से हराया है.

कांग्रेस 7 सीटों पर जीती

  • गुलबर्गा से कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण सिंह 27205 वोटों के अंतर से जीत गए हैं.

  • मेघालय के तुरा सीट पर सालेंग ए संगमा 155241 वोटों के अंतर से जीते

  • जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी 1759983 वोटों के अंतर से जीते

  • पटियाला से धर्मवीर गांधी जीते

  • करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव जीते

  • सीतापुर से राकेश राठौर 89641 सीटें वोटों के अंतर से जीते

कंगना को विक्रमादित्य सिंह ने दी बधाई

कांग्रेस नेता और मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा ''मैं मंडी की जनता को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे भारी संख्या में वोट दिया...मैं मंडी लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को बधाई देता हूं...पीएम मोदी, योगी का आगमन आदित्यनाथ और नितिन गडकरी का चुनाव पर प्रभाव पड़ा... हिमाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार को बाधित करने के प्रयासों के खिलाफ स्पष्ट जनादेश (4 विधानसभा उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस की जीत) दिया है. बीजेपी 250 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रही है...इंडिया गठबंधन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. गठबंधन भी गठबंधन करके सरकार बना सकता है...''

ईसीआई के रुझानों के अनुसार, विक्रमादित्या सीट से 73,703 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. गिनती चल रही है.

नरेंद्र मोदी 1 लाख 52 हजार वोटों के अंतर से जीते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से 1 लाख 52 हजार वोटों से जीत गए हैं.

बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जीते

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से जीत गए हैं. उन्हें कुल 566737 वोट मिले और जीत का अंतर 55711 रहा.

गांधीनगर से अमित शाह 7 लाख 44 हजार वोटों से जीते

 गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह ने 7 लाख 44 हजार 716 वोटों के अंतर से कांग्रेस की सोनल पटेल को हराया

केरल में बीजेपी की एंट्री, त्रिशूर से सुरेश गोपी जीते

केरल के त्रिशूर सीट से सुरेश गोपी 74 हजार 686 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल वोट 412338 मिले. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के वी एस सुनील कुमार को हराया है.

जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ गया: कांग्रेस की PC में खड़गे

लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है. जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया है. जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ गया.

हरियाणा की सिरसा सीट से कुमारी शैलजा जीतीं

हरियाणा की सिरसा सीट से कांग्रेस की शैलजा कुमारी 2 लाख 68 हजार 497 वोटों से चुनाव जीत गई हैं.

"हिंदुस्तान के सबसे कमजोर लोगों ने संविधान को बचा लिया": राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव हमने सिर्फ बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ी थी ब्लकि हम सभी संस्थान ईडी, सीबीआई आधी ज्यूडिशिरी के खिलाफ चुनाव लड़ा. ये लड़ाई संविधान बचाने की थी.

"मेरे मन में था कि हिंदुस्तान की जनता अपने सच के लिए लड़ जाएगी. मैं सभी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं."

राहुल ने कहा "जनता मोदी जी और अडानी जी से डायरेक्ट लिंक कर रही है. इस चुनाव में देश ने कह दिया है कि हम नरेंद्र मोदी को नहीं चाहते हैं. वो जैसे सरकार चलाते हैं, जनता ने कह दिया है, हमें पसंद नहीं है. हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने संविधान को बचा लिया है. हमने जो वादे किए थे, उसे पूरे करेंगे"

राहुल गांधी ने आगे कहा 'यूपी की जनता ने कमाल करके दिखाया. हिंदुस्तान की जनता ने खतरा समझकर संविधान की रक्षा की है. आपका बहुत धन्यवाद. यूपी के बारे में एक बात और बोलूंगा कि इसमें मेरी बहन का भी हाथ है. जो यहां पीछे छिपी हुई है.''

शशि थरूर ने राजीव चंद्रशेखर को 16 हजार वोट से हराया

तिरवनंतपुरम में शशि थरूर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने राजीव चंद्रशेखर को 16 हजार वोट से हराया है.

डिंपल यादव 2 लाख 21 हजार वोटों से मैनपुरी से जीतीं

यूपी के मैनपुर लोकसभा सीट से डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं. उन्हें कुल 5 लाख 98 हजार 526 वोट मिले. वहीं, उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2 लाख 21 हजार 639 वोटों से हराया.

"मुझे यूपी की जनता पर गर्व है": प्रियंका गांधी

शाम 6.52 तक कांग्रेस 38 सीटें जीत चुकी है, वहीं 61 पर आगे चल रही है. इसपर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा "मुझे यूपी की जनता पर बहुत गर्व है. उन्होंने बहुत विवेक दिखाया. मैं बहुत खुश हूं."

नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे विजय सिन्हा

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं.

बठिंडा सीट से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल जीतीं

पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने जीत हासिल की, उन्होंने AAP के गुरमीत सिंह खुड्डियां को हराया.

डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी 7 लाख वोटों से जीते

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के अभिजीत दास को 710930 वोटों से हराया.

कहीं जीत की मुस्कुराहट, कहीं चेहरे पर गम, देखें तस्वीरें

जनता जनार्दन को नमन, तीसरी बार NDA पर भरोसा जताया है: PM मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा- जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे.

मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे."

Rahul Gandhi | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या कहा?

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- "बीजेपी को तीसरी बार मिली यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है. इस जीत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और देश के हर भू-भाग में मेहनत करने वाले सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं. बीजेपी के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी हैं. आप सभी ने जिस परिश्रम से उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक गली-गली, घर-घर जाकर मोदी जी के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा है, वह सचमुच सराहनीय है. मैं आप सभी को इस भगीरथ प्रयास के लिए मनपूर्वक शुभकामनाएं देता हूं. "

BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

अखिलेश यादव का आरोप- प्रशासन SP प्रत्याशियों को हराने में लगा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि फरुखाबाद जिला प्रशासन एसपी उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रही है.

एसपी प्रमुख ने ट्वीट किया "फ़र्रुख़ाबाद में ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे"

उन्होंने आगे लिखा-"सपा के सभी कार्यकर्ता व फ़र्रुख़ाबाद के सपा प्रत्याशी, ज़िलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गयी धांधली को लेकर डटे रहें. हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है. जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही निकलें. शांति से सही परिणाम घोषित होने या दुबारा मतगणना तक डटे रहें. हमारी जीत कोई छीन नहीं सकता."

विपक्ष का कोई सकरात्मक योगदान नहीं: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक ही परिवार का राज करने का गुमान है. रस्सी जल गई पर गुमान नहीं गया है. इन्होंने जनता को बरगलाने का काम किया है. इन्होंने जनता से झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की. पीएम मोदी को अपशब्द कहे, गाली दी. ये विपक्ष की बौखलाहट दिखती है. लोगों ने विपक्ष को बारम्बार खारिज किया है. ये तीसरी बार हार का सामना कर रहे हैं, इसलिए ये बौखला गए हैं.

नड्डा ने विपक्ष को नसीहत दी कि वे आत्मचिंतन करें.

आज की विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत: PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- "तीसरी बार सरकार बनना तय, जनता जर्नादन के आभारी हूं. आज की विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. लोकतंत्र के विश्वास की जीत है. मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करुंगा."

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर हर भारतीय को गर्व है. मैं देश के सभी वोटर्स को नमन करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि इस जीत के कई पहलू है. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. ओडिशा में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. पीढ़ियों से जिस क्षण का इंतजार किया, वो सफलता चूमने लगी है,

मां के निधन के बाद यह पहला चुनाव, आज भावुक दिन: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा, ''आज का दिन भावुक करने वाला है. मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, देश की जनता ने मुझे मां की कमी खलने नहीं दी. देश की मां बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है. हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें जीत नहीं पाए, जितनी अकेले बीजेपी ने जीती हैं.''

कल इंडिया गठबंधन की बैठक: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा इंडिया गठबंधन को राजनीतिक फैसले लेना हैं. कल इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. तब तक गिनती भी पूरी हो जाएगी और हमें अंतिम संख्या मिल जाएगी... जनता सत्तारूढ़ दल को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे जिस तरह का शासन दे रहे हैं, वह स्वीकार्य नहीं है..."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Jun 2024,07:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT