advertisement
बिहार में चुनावी रैली कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बिहार से जो चौकीदार बन कर जाता है वह ईमानदार होता है. उन्होंने कहा कि लोगों को चौकीदार की सच्चाई के बारे में पता चलने लगा है. सच्चाई से चौकीदार घबराने लगे हैं. उन्हें लगने लगा है कि अब उनकी जगह जेल में होगी. जब भी राफेल सौदे की जांच होगी तो देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी जेल जाएंगे.
सुपौल में राहुल ने कहा कि जब कोसी में कुसहा त्रासदी आई तो यूपीए सरकार ने ने 125 करोड़ का पैकेज दिया था. क्या अब बाढ़ नहीं आती है? क्या चौकीदार यहां चौकीदारी करने आता है? उन्होंने कहा कि एक शख्स की वजह से इस देश के चौकीदारों को बदनाम किया जा रहा है.
राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के पक्ष में वोट देने की अपील की. 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान है जो अररिया, सुपौल और मधेपुरा में होगा.राहुल ने सुपौल में कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो अगले साल देश में दो बजट पेश होंगे. एक सामान्य बजट और एक किसानों के लिए अलग से बजट.
पीएम नरेंद्र मोदी को बताने के लिए गरीबों के खाते में पैसे डालना चाहता हूं. पांच करोड़ लोगों के खातों में पैसे डालना चाहता हूं. गरीबों को पैसे क्यों नहीं दिए जा सकते हैं.
तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को कोसी की तीन सीटों अररिया, सुपौल और मधेपुरा में वोटिंग होगी. राहुल की नजर यहां के करीब 50 लाख वोटरों पर है. वह आरजेडी की आपत्ति के बावजूद यहां सभा कर रहे हैं. आरजेडी गठबंधन धर्म के नाम पर कांग्रेस पर दबाव बना रही थी कि सुपौल की कांग्रेस उम्मीदवार रंजीता रंजन के पक्ष में कांग्रेस का नेता कोई रैली न करे. क्योंकि रंजीता के पति पप्पू यादव महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ मधेपुरा से लड़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined