ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी का ममता पर निशाना,कहा-2 फेज के बाद ही उड़ गई दीदी की नींद 

मोदी ने कहा, ममता के राज में भ्रष्टाचारी खूब फल-फूल रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम-बंगाल में लोकसभा चुनाव के फर्स्ट और सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी की नींद उड़ गई है. पीएम मोदी ने शनिवार को एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उनसे स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है. इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है. पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उसके पैसे लूटने और उसका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है. 
पीएम नरेंद्र मोदी

अपनी रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर घोटालेबाजों को मंत्री बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोजवैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही सांसद और मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं.''

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी अपनी पार्टी में जोगाई-मधाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं. उन्होंने कहा, ''इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं.''

चिटफंड मामले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा. अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाजों के सबूत खोजो.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर वोटबैंक के लिए किसी भी हद तक जाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ''क्या कभी हिंदुस्तान में ऐसा हुआ कि दुनिया के किसी देश के लोग आकर भारत में चुनाव प्रचार करें? अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टिकरण के लिए, दीदी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×