Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: कांग्रेस की नई लिस्ट, मौजूदा MLAs पर भरोसा- 5 निर्दलीयों को भी टिकट

Rajasthan: कांग्रेस की नई लिस्ट, मौजूदा MLAs पर भरोसा- 5 निर्दलीयों को भी टिकट

Rajasthan Congress Candidates List: गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से, परसादी लाल मीना लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान: कांग्रेस की नई लिस्ट, मौजूदा MLAs पर भरोसा, पायलट को भी साधने की कोशिश</p></div>
i

राजस्थान: कांग्रेस की नई लिस्ट, मौजूदा MLAs पर भरोसा, पायलट को भी साधने की कोशिश

(फोटो: फोटो)

advertisement

कांग्रेस (Congress) ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से, परसादी लाल मीना लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे. दो ऐसे नाम हैं जो नए हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट

43 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पांच एससी से और छह एसटी से हैं. वहीं तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है और तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी ने मैदान में उतारा है.

15 मंत्रियों को टिकट

  • खाजूवाला से गोविंद मेघवाल

  • बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला

  • झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला

  • कोटपूतली से राजेंद्र यादव

  • सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास

  • बानसूर से शकुंतला रावत

  • डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह

  • वैर से भजनलाल जाटव

  • दौसा से मुरारीलाल मीणा

  • लालसोट से परसादीलाल मीणा

  • सांचौर से सुखराम बिश्नोई

  • बांसवाड़ा से अर्जुन बामणिया

  • निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना

  • मांडल से रामलाल जाट

  • अंता से प्रमोद जैन

बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 20 मंत्रियों को टिकट दे दिया है लेकिन फिलहाल दोनों लिस्ट में शांति धारीवाल और महेश जोशी को टिकट नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5 निर्दलीयों को टिकट

  • सिरोही से संयम लोढ़ा

  • दूदू से बाबूलाल नागर

  • बस्सी से लक्ष्मण मीणा

  • महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला

  • मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह जोजावर

बता दें कि 2018 में हुए चुनाव से पहले ये पांचों नेता कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे.

मौजूदा विधायकों पर पार्टी को भरोसा

कांग्रेस की इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों में से केवल दो चेहरे ऐसे हैं जो नए हैं, सोजत से पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी.

वहीं 36 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया गया है. कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में भी 29 विधायकों को टिकट दिया था.

बता दें कि माना ये जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्थान में बड़ी संख्या में वर्तमान मंत्रियों, विधायकों के टिकट काटेगी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है.

अगर आगे की लिस्ट में को लेकर भी गहलोत की यही रणनीति रही तो सचिन पायलट कैंप के जुड़े ज्यादातर विधायकों को टिकट मिल जाएगा. हालांकि, जिन 80 सीटों पर कांग्रेस या कांग्रेस के समर्थित निर्दलीय विधायक नहीं है वहां पर 50 फीसदी से ज्यादा टिकट बदले जाने की पूरी संभावना है.

कांग्रेस ने एक दिन पहले 33 उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया था. इस लिस्ट में अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग है और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT