advertisement
Rajasthan By Election 2024 Result: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह यहां से चुनाव हार गए हैं. खास बात है कि अभी 10 दिन पहले ही सुरेंद्र पाल सिंह को सीएम भजन लाल शर्मा की कैबिनेट में शामिल किया गया था.
कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कून्नर ने सुरेंद्र पाल सिंह को 11, 261 वोटों से चुनाव हरा दिया है.
बता दें, राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. इसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया गया था, जिसमें बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें मिली थीं. श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद चुनाव की घोषणा की गई और 5 जनवरी को मतदान कराया गया.
पिछले 10 साल के चुनाव परिणाम देखें तो तो 5 बार कांग्रेस और 3 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. दो बार निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. साल 2018 में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह की जीत हुई थी. वहीं साल 2013 में बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह जीते थे
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की बधाई दी है, उन्होंने लिखा- "श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली बीजेपी को जनता ने सबक सिखाया है."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- "श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच BJP ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मजाक बना दिया था.
श्रीकरणपुर की जनता ने बीजेपी के घमंड को तोड़ दिया है. वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को 'मंत्री' बना दें लेकिन 'जनप्रतिनिधि' तो जनता ही बनाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)