advertisement
Rajasthan Election Voting date change: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव में वोटिंग तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी है. वोटों की गिनती पहले की तरह ही 3 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने इसकी वजह भी अपने प्रेस नोट में बताई है.
चुनाव आयोग ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि वोटिंग की तारीख में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के कहने पर किया गया है. इसके अलावा विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर यह मुद्दा उठाया गया था कि 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर शादी के कार्यक्रम (सोशल एमगेजमेंट्स) हैं. अगर उस दिन वोट डाले जाते हैं तो बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है और लॉजिस्टिक से जुड़ी दूसरी समस्याएं हो सकती हैं. इससे वोटिंग के दौरान वोटरों की भागीदारी कम हो सकती है. इसी वजह से राजस्थान में अब 23 नवंबर की जगह अब 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
डाले गए वोटों की गिनती निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसंबर को उन चार अन्य राज्यों के साथ की जाएगी, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं.
राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर राजस्थान में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "यह अच्छी बात है. देवउठनी ग्यारस को राजस्थान में बड़े तादाद में शादियां होती हैं. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और कहा था कि देवउठनी ग्यारस को चुनाव नहीं कराकर उसके बाद कराए... चुनाव आयोग ने जनता की मांग को समझा उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)