Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan Election Result Updates: बीजेपी सांसद दीया कुमारी को मिली सबसे बड़ी जीत

Rajasthan Election Result Updates: बीजेपी सांसद दीया कुमारी को मिली सबसे बड़ी जीत

Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम पर सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी सांसद दीया कुमारी को मिली सबसे बड़ी जीत, 71368 वोटों से बाजी मारी</p></div>
i

बीजेपी सांसद दीया कुमारी को मिली सबसे बड़ी जीत, 71368 वोटों से बाजी मारी

(फोटो- दीया कुमारी)

advertisement

बीजेपी सांसद दीया कुमारी को राजस्थान में मिली सबसे बड़ी जीत, 71368 वोटों से जीता चुनाव

जयपुर की विद्याधर नगर सीट से शाही घराने की राजकुमारी और बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने सूबे में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों से हराया है.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: BJP राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि उसने 100 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि उसने 100 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वोटों की गिनती अभी भी जारी है.

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: "कांग्रेस के कुराज का सफाया होना तय था"

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा, "राजस्थान में वही जनादेश मिला है जिसकी उम्मीद थी. कांग्रेस के कुराज का सफाया होना तय था. तीनों प्रदेशों में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगी है..."

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: सीएम अशोक गहलोत बोले, "हम जनादेश स्वीकार करते हैं"

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: कांग्रेस नेता और मंत्री गोविंदराम मेघवाल हारे

कांग्रेस नेता और राजस्थान के मंत्री गोविंदराम मेघवाल हार गए हैं. मेघवाल 17 हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे हैं. बीजेपी के डॉ विश्वनाथ मेघवाल जीत गए हैं, इनके पक्ष में 91 हजार से ज्यादा वोट पड़े हैं.

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: राज्यवर्धन राठौड़ बोले - जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है

जयपुर में बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि, "बीजेपी पर जन-जन को विश्वास है, उस विश्वास और राजस्थान में कांग्रेस ने जो कुशासन किया उसके कारण जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है."

Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: BJP नेता सतीश पूनिया हारे, कांग्रेस के प्रशांत जीते

BJP नेता सतीश पूनिया हार गए हैं. पूनिया कांग्रेस के प्रशांत शर्मा से 9 हजार से ज्यादा वोटो से हारे हैं. शर्मा के पक्ष में कुल 1 लाख 8 हजार से ज्यादा वोट पड़े हैं.

राजस्थान: विद्याधर नगर से BJP की दीया कुमारी जीती

चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट 71,368 वोटों के अंतर से जीती

राजस्थान की चौमू सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिखा मील बराला ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के राम लाल शर्मा को मात दी है.

जयपुर: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं

जयपुर: बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है. उसी का आशीर्वाद है कि बीजेपी को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि अभी तक हम नीति बनाते थे और फंड भेजते थे. अब हमें विधायक बनकर नीतियों को निष्पादित करने का भी मौका मिलेगा."

राजस्थान की मनोहर थाना सीट से गोविंद राम चुनाव जीते

राजस्थान की पिंडवाड़ा आबू सीट से बीजेपी प्रत्याशी समाराम चुनाव जीते

झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं

टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट नौवें राउंड की गिनती के बाद 5702 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 43,395 वोट मिले हैं.

राजस्थान की आमेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया चुनाव हारे

राजस्थान: बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने कहा, "पूरे राजस्थान और पूरे भारत में मोदीजी की सुनामी है. हम भारी जनादेश के साथ (राजस्थान में) सरकार बनाएंगे."

राजसमंद से बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी जीतीं

जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "परिवर्तन होगा और परिवर्तन के साथ कांग्रेस जीतेगी. मुझे लगता है कि रुझान बदलेंगे. मैं आशान्वित हूं."

Rajasthan Election Results: रूझानों में बीजेपी -113, कांग्रेस-68, BSP-3 और निर्दलीय 7 सीटों पर आगे हैं. 

जयपुर (राजस्थान): चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जयपुर में मतगणना के दौरान पार्टी मुख्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक

(फोटो: PTI)

राजस्थान BJP कैडर ने जयपुर में राज्य चुनावों में पार्टी की बढ़त का जश्न मनाया

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. जादूगर का जादू खत्म हो गया है और राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है."

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

(फोटो: PTI)

जयपुर (राजस्थान): राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

राजस्थान चुनाव 2023 | चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-100 और, कांग्रेस-68 सीट से आगे चल रही है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जोधपुर के एक केंद्र में चल रही है

(फोटो: PTI)

Rajasthan Votes Counting: BJP 105 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 79 सीटों पर बढ़त है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Rajasthan Votes Counting: BJP 107 सीटों पर आगे

राजस्थान में 199 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 107 और कांग्रेस 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि 12 सीट पर अन्य को बढ़त है.

विधानसभा चुनाव 2023 | राजस्थान: बीजेपी-53, कांग्रेस-34 सीटों पर आगे

विधानसभा चुनाव 2023 | राजस्थान: कांग्रेस-13, बीजेपी-17 सीटों पर आगे

राजसथान: जयपुर जिले की सिविल लाइंस सीटे से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास आगे हैं.

राजस्थान में बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया पीछे चल रहे हैं.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. वो करीब 4 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवार अमीन कागजी किशन पोल निर्वाचन क्षेत्र से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.

Rajasthan Election: रूझानों में बीजेपी बहुमत के पार, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे

राजस्थान में 183 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 104 और कांग्रेस 76 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि तीन सीट पर अन्य को बढ़त है.

Rajasthan Election: रूझानों में बीजेपी को भारी बढ़त, कांग्रेस 67 सीटों पर आगे

राजस्थान में 153 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 84 और कांग्रेस 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि दो सीट पर अन्य को बढ़त है.

Rajasthan Assembly Election: शुरुआती आधे घंटे के रूझानों में BJP लगातार आगे

राजस्थान में 116 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 61 और कांग्रेस 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि दो सीट पर अन्य को बढ़त है.

Rajasthan Election Results live: शुरुआती रूझानों में बीजेपी 62 सीटों पर आगे

Assembly Election Result: शुरुआती रूझानों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे

Assembly Election Result: शुरुआती रूझानों में कांग्रेस 48 सीटों पर आगे

राजस्थान में 109 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 59 और कांग्रेस 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि दो सीट पर अन्य को बढ़त है.

जनता ने आशीर्वाद बीजेपी को दिया है: सीपी जोशी

जयपुर: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "पूर्ण बहुमत, स्पष्ट बहुमत, प्रचंड बहुमत-यह जनता ने आशीर्वाद बीजेपी को दिया है. आज कुशासन का अंत हो रहा है, असत्य हार रहा है और सुशासन आएगा, न्याय की जीत होगी और यही जनता ने जनादेश दिया है."

Assembly Election Result: शुरुआती रूझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे

राजस्थान में 93 सीटों पर आए रूझानों में बीजेपी 50 और कांग्रेस 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि दो सीट पर अन्य को बढ़त है.

Rajasthan Election Results live: गहलोत, दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ अपनी सीटों पर आगे

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा से, विद्यानगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा और तिजारा से बाबा बालकनाथ रूझानों में अभी आगे बताए जा रहे हैं.

Assembly Election Result: रूझानों में बीजेपी को बढ़त, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

राजस्थान: 199 सीटों में से 83 पर आए रूझानों में बीजेपी 45 और कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि दो सीट पर अन्य को बढ़त है.

Rajasthan Election Results live: रूझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे

राजस्थान: 199 सीटों में से 80 पर आए रूझानों में बीजेपी 45 और कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि एक सीट पर अन्य को बढ़त है.

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतगणना के दिन जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में पूजा की

Assembly Election Result: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू

Jhalrapatan Assembly Seat Result 2023: दांव पर वसुंधरा राजे की प्रतिष्ठा

झालरापाटन राज्य सबसे VVIP सीटों में से एक है क्योंकि यहां से बीजेपी की दिग्गज नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मैदान में हैं. राजे 2003 से लगातार झालरापाटन से विधायक हैं और पांचवीं बार इस सीट पर ताल ठोक रही हैं. झालरापाटन को बीजेपी का गढ़ माना जाता है जिसे कांग्रेस वसुंधरा राजे के चुनाव लड़ते कभी भेद नहीं पाई. 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो राजे को यहां 1,16,484 वोट मिले थे. जबकि इस बार यहां कुल 77.67% मतदान हुआ है.

कांग्रेस ने राजे के सामने सौंधिया राजपूत चेहरे रामलाल चौहान (पिड़ावा) को उम्मीदवार बनाया है. पिड़ावा क्षेत्र में सौंधिया राजपूत समाज के वोटर अधिक होने से जातिगत समीकरण को देखते हुए कांग्रेस ने रामलाल चौहान को टिकट दिया है.

जयपुर (राजस्थान): मतगणना शुरू होने से पहले जयपुर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

Rajasthan Polls Result: BJP को मिलेगी 125 सीटें- सतीश पूनिया

जयपुर: बीजेपी नेता और राजस्थान विधानसभा में उपनेता सदन सतीश पूनिया ने कहा, "अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी."

Rajasthan Polls Result: मुझे बीकानेर के लोगों का जनादेश मिलेगा-  बीडी कल्ला

चुनावी नतीजों से पहले, राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता बीडी कल्ला ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि मुझे बीकानेर के लोगों का जनादेश मिलेगा और विधानसभा में प्रवेश करूंगा. कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी."

Rajasthan Votes Counting: कांग्रेस बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार- गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर: विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और 5 साल के काम के कारण जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे."

Rajasthan Election Results live: BJP की प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार- राजेंद्र राठौड़

Churu: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वोटों की गिनती पर कहा, "थोड़ी देर बाद मत की पेटी से नई सरकार पैदा होना प्रारंभ हो जाएगी. मेरा दावा बरकार है. प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी."

Rajasthan Election 2023 Results Live Updates: राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार यानी कौन होगा राजस्थान का 'किंग', इसका फैसला रविवार (3 दिसंबर) को हो जाएगा. 25 नवंबर को राजस्थान में वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे आज आ रहे हैं. रेगिस्तान राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन AAP, BSP, BAS, AIMIM, RLP जैसे अन्य दलों के अलावा कई निर्दलीय भी मैदान में हैं, जो खेल बिगाड़ सकते हैं. निर्दलीयों में कई बीजेपी और कांग्रेस के बागी हैं जो टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.

कांग्रेस ने अपने सीटिंग सीएम अशोक गहलोत के चेहरे पर चुनाव लड़ा तो बीजेपी "मोदी की गांरटी" को लेकर मैदान में उतरी थी. हालांकि, जनता किसके भरोसे पर मोहर लगाएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा.

इस बार के चुनाव में 75.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जिसके कारण 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. कांग्रेस जहां दोबारा सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है तो वहीं, बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कर रही है.

2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 99 और बीजेपी ने 73 सीट जीती थी, जिसके बाद अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने बीएसपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राजस्थान में सरकार बना ली थी. लेकिन इस बार क्या होगा, इस पर सभी की निगाह टिकी हुई है.

इस बार के नतीजे इसलिए भी खास होंगे क्योंकि ये भी पता चलेगा कि चुनाव में गहलोत-पायलट के विवाद का क्या असर हुआ और बीजेपी का वसुंधरा राजे को चेहरा न बनाना सही था या गलत. इससे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस को अपनी रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी.

अब तक आए ज्यादातर एग्जिट पोल चुनाव में बीजेपी को बढ़त बता रहे हैं लेकिन कुछ ने कांग्रेस को भी रेस में बरकरार रखा है. लेकिन मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का बताया जा रहा है.

हालांकि, अब जब वास्तविक नतीजे सामने आ रहे हैं तो क्विंट हिंदी आपके लिए पल-पल का अपडेट लेकर आया है. इस ब्लॉग में आप राजस्थान चुनाव से जुड़े सभी अपडेट फॉलो कर सकते हैं.

इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों के लिए आप क्विंट हिंदी के अन्य ब्लॉग फॉलो कर सकते हैं.

राजस्थान विधानसभा से जुड़ी हर सीट के नतीजे, विश्लेषण, वीडियो और पिछले 10 साल के चुनाव का क्या है रिकॉर्ड, जानने के लिए यहां क्लिक करें

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव में नतीजे का दिन

  • 1875 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

  • चुनावों में हुआ है 75.45 फीसदी मतदान

  • बहुमत का जादूई आंकड़ा 101

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2023,06:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT