Madhya Pradesh (MP) Assembly Election Results 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 3 दिसंबर नतीजों का दिन है. विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए थे, जिसके नतीजे आज आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. दोनों पार्टियों ने चुनावों के दौरान जोरदार प्रचार किया. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी की तरफ से CM शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई बड़े नाम मैदान में सुनाई दिए.
इस बार के चुनावों में राज्य में 77.15% मतदान हुआ. 2003 के बाद से राज्य में कांग्रेस सत्ता से दूर है. पिछले 20 सालों से बीजेपी का शासन रहा है. हालांकि, 2018 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था, लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई विधायकों के बाजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई थी.
इस बार के एग्जिट पोल में भी मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान सामने आया. अब जब वास्तविक नतीजे सामने आ रहे हैं तो हम आपके लिए पल-पल का अपडेट लेकर आए हैं. इस ब्लॉग में आप मध्यप्रदेश चुनाव से जुड़े सभी अपडेट फॉलो कर सकते हैं.
इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों के लिए आप क्विंट हिंदी के अन्य ब्लॉग फॉलो कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े न्यूज, विश्लेषण और आंकड़ों समेत पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजे का दिन
2533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
चुनावों में हुआ है 77.15% मतदान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अपनी सीट से चुनाव हारे नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से 7742 वोटों से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से चुनाव जीते कांग्रेस के प्रत्याशी भारती राजेंद्र को 88977 वोट मिले हैं.
MP Election Results Live Updates : 217 सीटों पर नतीजे घोषित, 155 पर बीजेपी जीती
217 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इनमें से 155 पर बीजेपी, 61 पर कांग्रेस और 1 सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
120 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
बीजेपी ने सूबे की 122 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस को 36 सीटों पर अब तक जीत मिली है. 1 सीट भारत आदिवासी पार्टी के हिस्से आई है. 71 सीटों पर रुझान आने बाकी हैं, जिनमें से 44 पर बीजेपी आगे है.
MP Election Results Live Updates : 35 हजार वोट से चुनाव जीते कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा से 129829 वोट हासिल कर 35009 वोट से चुनाव जीता. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को 94820 वोट मिले.