Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर स्ट्राइक पर पित्रोदा के बयान से बीजेपी और कांग्रेस में घमासान

एयर स्ट्राइक पर पित्रोदा के बयान से बीजेपी और कांग्रेस में घमासान

सैम के बयान पर घमासान,कांग्रेस-एसपी ने कहा,सेना की आड़ न ले सरकार

क्‍व‍िंट हिंदी
चुनाव
Updated:
सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल 
i
सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल 
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

सीनियर कांग्रेस नेता और दिग्गज टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के स्ट्राइक पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी के करीबी सैम ने कहा कि आखिर हमने वहां किस पर हमला किया. क्या सचमुच 300 आतंकी मारे गए. देश के लोग इस बारे में जानने चाहते हैं. विदेशी मीडिया इस पर सवाल उठा रहा है और एक भारतीय होने का नाते मुझे यह बुरा लग रहा है.

सैम के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग ऐसे लोगों को माफ नहीं करेंगे. लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिक लोगों से सवाल करना लोगों का हक है.

सैम पित्रोदा ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि एयरफोर्स के हमले में 300 आतंकियों का मारने का दावा किया गया. लेकिन विदेशी मीडिया इस पर सवाल उठा रहा है और एक भारतीय होने का नाते मुझे यह बुरा लग रहा है. ओवरसीज कांग्रेस के चीफ और पार्टी के मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य सैम पित्रोदा ने एएनआई को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर एयरफोर्स ने अपने स्ट्राइक में 300 लोगों को मारा है तो इसका सबूत क्या है इस बारे में फैक्ट देकर इसे साबित कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर सकते?

सैम पित्रोदा ने पुलवामा अटैक के बारे में कहा, ' 'मुझे पुलवामा अटैक का ज्यादा नहीं पता लेकिन ऐसा हमेशा होता है. मुंबई में हमला हुआ तो हम रिऐक्ट कर सकते थे और एयरफोर्स को भेज सकते थे लेकिन दुनिया के साथ पेश आने का यह ठीक तरीका नहीं है. अगर किसी देश से आठ लोग आकर हमला करते हैं तो पूरे देश को दोषी ठहराना ठीक नहीं. सैम ने कहा

मैं एक गांधीवादी हूं. मैं बातचीत में ज्यादा यकीन करता हूं और मेरा मानना है कि सभी को बात करनी चाहिए. केवल पाकिस्तान क्यों हमें पूरी दुनिया से बात करनी चाहिए.

पित्रोदा ने कहा,लॉजिक में यकीन करता हूं भावनाओं में नहीं

पित्रोदा ने कहा, 'हमें ज्यादा भावुक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डेटा न्यूट्रल होता है. इसलिए अगर कोई आकर कहता है कि 300 लोगों को मार दिया गया और मीडिया कहता है कि कोई नहीं मरा तो मैं क्या मानूं? सैम पित्रोदा ने कहा कि ये विचार उनके अपने हैं और कांग्रेस पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, ' मैं लॉजिक में यकीन रखता हूं. मैं डेटा में यकीन करता हूं. भावनाओं में नहीं.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने पित्रोदा के बयान पर उठाए सवाल

पीएम मोदी ने पित्रोदा के इस बयान के बाद एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों की कड़ी आलोचना की है.पीएम मोदी ने विपक्ष पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं भारतीय लोगों से अपील करता हूं कि वे विपक्षी नेताओं के बयानों पर सवाल उठाएं. उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उसकी हरकतों के लिए माफ नहीं करेंगे. भारत मजबूती के साथ हमारी फोर्सेज के साथ खड़ा है.''

कांग्रेस ने कहा, व्यक्तिगत राय को लेकर जहर न फैलाए बीजेपी

इस बीच, कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी और बीजेपी को किसी व्यक्ति की निजी राय को जहर फैलाने में इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. पीएम को सेना के बलिदानों के पीछे खुद को छिपाने के बजाय सामने आकर देश को बेरोजगारी, किसानों के संकट, नोटबंदी, जीएसटी की मार और लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था पर सवालों के जवाब दे.

अखिलेश का हमला, सरकार खुद को आर्मी न माने

सैम पित्रोदा पर कांग्रेस भले ही थोड़ा डिफेंसिव नजर आई. लेकिन समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर करार वार किया है. अखिलेश ने सैम के इस बयान का हवाला देते हुए कहा है कि सेना की शहात पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. लेकिन डेमोक्रेसी में राजनीतिक सेनाओं से सवाल करना हमारा मौलिक अधिकार है. इस सरकार खुद को भारतीय सेना मानना छोड़ दे. जो राजनीतिक नेता कहते हैं कि उनसे सवाल नहीं किए जाने चाहिए वे खतरनाक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2019,01:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT