बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स की बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उन्होंने यह बात रविवार को 'लक्ष्य जीतो' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान शाह ने पिछले 5 सालों में 2 बड़े आतंकी हमलों और उनके खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया.
अमित शाह ने कही ये बात
अमित शाह ने कहा, ''उरी हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और सैनिकों की मौत का बदला लिया.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा
पुलवामा हमले के बाद हर किसी ने सोचा कि इस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, अब क्या होगा? ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकियों को मार दिया.अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट (पाकिस्तान) स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को तड़के एयर स्ट्राइक की थी.
एयर स्ट्राइक को लेकर ममता बनर्जी ने सरकार से पूछे थे सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 फरवरी को सरकार से कहा था कि वह इस एयर स्ट्राइक की जगह के बारे में डीटेल्स दे. इसके साथ ही ममता ने इस एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में भी पूछा था.
उन्होंने कहा था, ''हमें जानने का अधिकार है. लोग जानना चाहते हैं कि कितनी मौतें हुईं. वास्तव में बम किस जगह गिराया गया? क्या यह टारगेट पर गिरा?'' इस दौरान ममता ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि इस स्ट्राइक में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)