advertisement
गुजरात के पूर्व सीएम और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है. वाघेला ने कहा है कि गोधरा कांड के जैसे ही पुलवामा आतंकी हमला भी बीजेपी की एक साजिश थी. वाघेला ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रही है.
वाघेला ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल होने वाली कार का रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था. इसी कार में आतंकी आरडीएक्स भरकर ले गए थे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं.
शंकर सिंह वाघेला ने बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक का भी जिक्र किया. वाघेला ने इसे भी बीजेपी की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा, बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में कोई भी नहीं मारा गया. अभी तक कोई भी इंटरनेशनल एजेंसी ये साबित नहीं कर पाई कि इस हमले में कितने आतंकी मरे थे. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार के पास बालाकोट में आतंकी कैंपों की पहले से ही जानकारी थी, तो पहले ही हमला क्यों नहीं किया गया. क्या इसके लिए पुलवामा जैसे हमले का इंतजार था?
शंकर सिंह वाघेला से पहले भी कई विपक्षी नेता पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा चुके हैं. हालांकि बीजेपी नेता विपक्षी दलों के ऐसे ही बयानों को अपनी चुनावी सभाओं में भुनाती नजर आती है. खुद पीएम मोदी और अमित शाह अपनी चुनावी रैलियों में विपक्षी नेताओं पर सेना से सबूत मांगने के आरोप लगाते आए हैं. अब एक बार फिर एनसीपी नेता की तरफ से जारी इस बयान का भी चुनावी रैलियों में जिक्र हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 May 2019,11:22 AM IST