Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उद्धव से मुलाकात के बाद बोले फडणवीस, जल्द होगा गठबंधन पर फैसला

उद्धव से मुलाकात के बाद बोले फडणवीस, जल्द होगा गठबंधन पर फैसला

शिवसेना के अल्टीमेटम के बाद बीजेपी की ओर से बात करने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

रौनक कुकड़े
चुनाव
Updated:
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
i
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
(फोटोः PTI)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि गठबंधन को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. फडणवीस ने बताया कि किसानों को लेकर शिवसेना के कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

फडणवीस ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के चलते राजनीति पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई. लेकिन जो भी बातचीत हुई है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही दोंनों दलों के बीच के मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे और गठबंधन पर फैसला ले लिया जाएगा.

शिवसेना ने बीजेपी को दिया था शुक्रवार तक का अल्टीमेटम

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन को लेकर शिवसेना ने बीजेपी को शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था. अल्टीमेट के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे.

बता दें, गुरुवार को शिवसेना के बड़े नेताओं ने संकेत दिया था कि अगर बीजेपी ने शुक्रवार तक गठबंधन को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं किया, तो शिवसेना आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी. शिवसेना की इसी धमकी के बाद फडणवीस खुद ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे.

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी लीडरशिप को भेजा था संदेश

शिवसेना नेताओं की मानें, तो पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का संदेश बीजेपी आलाकमान को भेजा गया था. बताया जा रहा है कि इस संदेश के जरिए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेतृत्‍व से गठबंधन पर जल्द से जल्द फैसला लेने की अपील की थी.

शिवसेना ने बीजेपी के सामने रखीं ये डिमांड

शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पहली बार शिवसेना की प्रमुख मांगें सार्वजनिक कीं. इन मांगों के बारे में शिवसेना की ओर से बीजेपी आलाकमान को बता दिया गया है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बीजेपी इन मांगों पर सहमत है या नहीं.

एएनआई के साथ हुई संजय राउत की बातचीत के मुताबिक, शिवसेना चाहती है कि अगर केंद्र में NDA की सरकार आती है, तो प्रधानमंत्री बीजेपी का होगा, लेकिन बीजेपी को NDA के अपने पुराने साथियों को उनके राज्य में मुख्यमंत्री का पद देना होगा. राउत ने कहा कि पंजाब में अकाली दल, बिहार में JDU और महाराष्ट्र में शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देना होगा.

सूत्रों की मानें तो शिवसेना ने बीजेपी के सामने कुछ और शर्ते रखी हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

  • लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन में शिवसेना को महाराष्ट्र में 25 सीटें मिलनी चाहिए
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना को 150 सीटें मिलनी चाहिए
  • महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होना चाहिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रस्ताव पर अब तक नहीं बनी है सहमति

एनडीए में सहयोगी दलों को साधने के लिए जो रस्साकशी चल रही है, उसके मुताबिक अगर बीजेपी, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की डिमांड को मान लेती है, तो शिवसेना हाईकमान गठबंधन कर सकती है.

हालांकि खबर ये भी है कि बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे नेता शिवसेना के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं. लेकिन शिवसेना की डिमांड पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राय का अब तक पता नहीं चल सका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2019,05:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT