मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फडणवीस बोले- गठबंधन मजबूरी नहीं, ‘हिंदुत्‍व’ पर साथ देगी शिवसेना

फडणवीस बोले- गठबंधन मजबूरी नहीं, ‘हिंदुत्‍व’ पर साथ देगी शिवसेना

बीजेपी और शिवसेना के मध्य संभावित गठबंधन को लेकर कयासों का दौर जारी है. बीजेपी अब भी गठबंधन को तैयार दिख रही है. 

रौनक कुकड़े
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की राह नहीं आसान 
i
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की राह नहीं आसान 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

शिवसेना-बीजेपी के बीच संभावित गठबंधन को लेकर शिवसेना नेताओं के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्‍थ‍िति साफ की है. महाराष्ट्र बीजेपी की एकदिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में फडणवीस ने कहा कि केंद्र में ‘चोरों के हाथों में सत्ता की चाबी’ न जाए, इसलिए बीजेपी गठबंधन की कोशिश कर रही है.

फडणवीस ने कहा, ''अगर कोई गठबंधन को बीजेपी की मजबूरी समझ रहा है, तो उसे मैं बताना चाहता हूं कि अगर साथ आए, तो ठीक, नहीं तो उनके बगैर भी हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.''

दूसरी ओर बीजेपी से संभावित गठबंधन के मुद्दे पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं के साथ मुंबई में मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद शिवसेना नेताओं ने इस बारे में सारे अधिकार पार्टी प्रमुख के हाथों में दे दिए.

कांग्रेस-एनसीपी पर बरसे फडणवीस

इस मौके पर पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर तीर बरसाए.

महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. कांग्रेस-एनसीपी के नेता कितने भी झूठे आरोप लगाने की कोशिश करें, वे कामयाब नहीं हो पाएंगे. एनसीपी ने रायगढ़ से अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू की और वहां की जनता ने आज हुए चुनाव में उन्हें सबक सिखा दिया है. बीजेपी ने विदर्भ के गढ़चिरौली नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल की है. हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जो नेता एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते थे, वे डर की वजह से आज साथ दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को हरा नहीं सकती हैं.
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिंदुत्व मुद्दे के आधार पर हो सकता है गठबंधन

शिवसेना के साथ गठबंधन की खबरों के बारे में देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व का मुद्दा सामने रख दिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ''जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं, मुझे भरोसा है कि वे हमारे साथ आएंगे.''

फडणवीस के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि शिवसेना की और से लगातार हो रही बयानबाजी के बाद भी गठबंधन के दरवाजे बीजेपी ने अभी बंद नहीं किए हैं.

बैठक में गठबंधन पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के संसादो के साथ आज उद्धव ठाकरे की बैठक में उद्धव ने संसादो से कहा कि अगर बीजेपी की और से कोई सम्मान जनक प्रस्ताव आया तो गठबंधन हो सकता है. अपमान सहनकर गठबंधन करना मुश्किल होगा, बैठक में कई संसादो ने बीजेपी के गठबंधन को लेकर अपना समर्थन दिया था जबकि कुछ ने कहा था कि बीजेपी के साथ जाने से मोदी की खराब होती इमेज का असर शिवसेना पर चुनाव में होगा. उद्धव ठाकरे ने मीटिंग में कहा, गठबंधन की चिंता सांसदों को नहीं करनी चाहिए,उसकी जगह अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू रखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Jan 2019,09:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT