Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019ः फिरोजाबाद सीट पर भतीजे अक्षय को चुनौती देंगे चाचा

चुनाव 2019ः फिरोजाबाद सीट पर भतीजे अक्षय को चुनौती देंगे चाचा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिरोजाबाद सीट से लड़ेंगे शिवपाल

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सीट से मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता अक्षय यादव को उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनौती देंगे.

2017 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले शुरू हुई मुलायम कुनबे की कलह लोकसभा चुनाव 2019 में वर्चस्व की लड़ाई बन गया है. इस लड़ाई में शिवपाल ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और अब वह अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद सीट पर चुनौती देने जा रहे हैं.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छोटे दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर रही है पीएसपी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर रही है. इसी कड़ी में पीएसपी ने मंगलवार को पीस पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया. इस दौरान पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वह सभी सेक्युलर दलों से गठबंधन करने को तैयार थे लेकिन कई दलों ने निजी स्वार्थ को वरीयता दी.

उन्होंने कहा कि आज के दौर में बीजेपी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने सेक्युलर मोर्चा के अंतर्गत सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले 40 दलों का एक गठबंधन बनाया है.

‘एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के स्वार्थ की वजह से नहीं बन सका निर्णायक मोर्चा’

शिवपाल यादव ने कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ सेक्युलर दलों को एक मंच पर लाकर निर्णायक मोर्चा बनाना चाहते थे, लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के निजी स्वार्थ की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

यादव ने आगे कहा कि हमने लगातार यह कोशिश की कि बीजेपी के खिलाफ एक निर्णायक मोर्चा बने, लेकिन कुछ लोगों के स्वार्थ की वजह से यह संभव नहीं हो सका.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2019,04:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT