advertisement
मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से निर्दलीय उमीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की बात करने वाले शिवसेना विधायक सुनील राउत अब मान गए हैं. शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कोटक को समर्थन देने का ऐलान कर दिया.
दरअसल दो दिन पहले सुनील राउत का एनसीपी उम्मीदवार संजय दिना पाटिल के साथ मंच साझा करने का वीडियो क्लिप वायरल हुआ था. इसके बाद यह कहा जा रहा था कि राउत नाराज हैं.
शिवसेना इससे पहले बीजेपी नेता किरिट सोमैया की उम्मीदवारी को लेकर विरोध कर रही थी. सुनील राउत ने तो यहां तक धमकी दी थी कि अगर किरिट सोमैया को फिर मौका दिया जाता है तो वह निर्दलीय उम्मीदवार को तौर पर मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से पर्चा भरेंगे. बीजेपी ने भी चुनावी गणित को ध्यान में रखते हुए किरिट सोमैया की जगह बीएमसी में बीजेपी के ग्रुप लीडर मनोज कोटक को मैदान में उतारा है .
सुनील राउत ने मनोज कोटक को दिया समर्थन
मुंबई की भांडुप सीट से शिवसेना के विधायक हैं सुनील राउत. इसके अलावा सुनील राउत की दूसरी पहचान ये है कि वह शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के छोटे भाई हैं. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट में भांडुप और विक्रोली दोनो इलाकों में मराठी वोट बड़ी संख्या में है. यहां शिवसेना का दबदबा है इस लिए शिवसेना का रोल यहां अहम हो जाता है. इस बात को इससे भी समझ सकते हैं कि एनसीपी के उम्मीदवार संजय दिना पाटिल मराठी उमीदवार हैं और मराठी होने का फायदा उन्हें मिल सकता है. इसलिए अगर शिवसेना का कार्यकर्ता यहां काम नहीं करता है इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined