ADVERTISEMENTREMOVE AD

TV सीरियल के जरिए चुनाव प्रचार करने वाले प्रोड्यूसर को EC का नोटिस

पार्टियां अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए धारावाहिकों के अंदर भी घुस गईं हैं. EC ने ऐसे प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ टीवी सीरियल भी सियासी रंग में रंग गए हैं. पार्टियां अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए धारावाहिकों के अंदर भी घुस गईं हैं. इसी तरह के प्रचार में शामिल सीरियल्स के प्रोड्यूसर्स को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि हाल ही में जी टेलीविजन के कुछ शो में भी ऐसे ही प्रचार की भरमार देखने को मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और बीजेपी सरकार की लॉन्च की गई स्कीम्स को प्रोपेगेंडा के तहत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. यहां उन पॉपुलर टेलीविजन शो की बात की जा रही है जो जी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किए जाते हैं.

इस सीरियल्स के टेलीकास्ट शो में पीएम मोदी की मौजूदा सरकार से जुड़ी हुई स्कीम स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को बढ़ा-चढ़कर दिखाया जा रहा है.

पार्टियां अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए धारावाहिकों के अंदर भी घुस गईं हैं. EC ने ऐसे प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है
भाभीजी घर पर सीरियल का स्क्रीनशॉट 
फोटो:Twitter 
0

सोशल मीडिया पर @Victimgames नाम के ट्विटर हैंडल से टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की वीडियो क्लिप शेयर किए गई हैं, जिसमें टीवी के मशहूर किरदार ये बता रहे हैं कि मौजूदा सरकार के आते ही देश में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट बनकर तैयार कर दिए हैं. मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की वजह से अब एक आम आदमी को खुले में और रेलवे ट्रैक पर शौच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मुमकिन, नामुमकिन का खेल

एक और पॉपुलर शो 'तुझसे है राबता' @MautKaPashinda ने ट्विट किया है. इस वीडियो क्लिप में शो के एक्टर्स प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में बात कर रहे हैं. (इस शो के मुताबिक 15 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

पार्टियां अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए धारावाहिकों के अंदर भी घुस गईं हैं. EC ने ऐसे प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है
पॉपुलर शो ‘तुझसे है राबता’ का स्क्रीनशॉट
फोटो:Twitter 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इन टेलीविजन शो में काम कर रहे मेकर्स और स्क्रिप्ट राइटर्स भले ही मोदी सरकार के सपोर्टर न हो, लेकिन जब शो के कंटेट की बात आती है तो टॉप मैनेजमेंट की तरफ से आई डिमांड पर शो की स्क्रिप्टिंग की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×