मेंबर्स के लिए
lock close icon

BJP और कांग्रेस के बीच Twitter पर वीडियो वॉर, AAP ने लिए मजे

कांग्रेस की सोशल मीडिया मैनेजर दिव्या स्पंदना ने पहले ये वीडियो जारी किया

क्विंट हिंदी
सोशल दंगल
Updated:
बीजेपी-कांग्रेस सोशल मीडिया पर खोजा नया तरीका
i
बीजेपी-कांग्रेस सोशल मीडिया पर खोजा नया तरीका
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

फिल्म ‘गली बॉय’ रिलीज होने वाली है, रिलीज से पहले ही इसके रैप काफी हिट हो रहे हैं. लेकिन अब रैप सिर्फ फिल्म में ही नहीं पॉलिटिक्स में भी चल रहा है. इसी गली बॉय के एक गाने “आजादी” के जरिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर पर वीडियो वॉर छिड़ गई. पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला और फिर बीजेपी ने इस पर पलटवार किया.

इन दोनों दलों के बीच छिड़ी इस वीडियो वॉर में आम आदमी पार्टी भी चुटकी लेने से नहीं चूकी. AAP ने ट्विटर पर एक GIF शेयर कर ये बताने की कोशिश की, कि जनता बीजेपी-कांग्रेस के 'तमाशे' के मजे ले रही है.

सोशल मीडिया पर हिट होने की कोशिश

बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़ राजनीतिक दल अब इस बात को अच्छी तरह से जान चुके हैं कि अगर हिट होना है तो सोशल मीडिया का सहारा लेना जरूरी है. इसके लिए अब पार्टियां अलग-अलग और दिलचस्प तरीके खोज रही हैं. इसी का ताजा उदाहरण ये ‘गली बॉय’ का रैप है.

कांग्रेस की सोशल मीडिया मैनेजर दिव्या स्पंदना ने पहले ये वीडियो जारी किया

इस “आजादी” वीडियो में कांग्रेस ने BJP की नियत पर सवाल उठाए. इसमें लड़कियों का पिंजरा तोड़ो अभियान, जस्टिस लोया केस, राफेल जैसे मुद्दों पर, गौरी लंकेश, नोटबंदी, GST, रोजगार इन सारे मुद्दे पर निशाने पर लिया.

राजनीति में रैप का यह सिलसिला काफी नया लग रहा है. इससे पहले कम ही ऐसा देखा गया जब बड़े राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर हमला करने के लिए रैप का इस्तेमाल किया हो. इसका एक ही कारण है कि जो भी चीज ट्रेंड में चल रही है, उसे तुरंत उठा लो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का पलटवार

वहीं, इसके जवाब में थोड़ी देर बाद BJP ने अपना “आजादी” रैप वीडियो जारी किया.

दोनों दलों के बीच छिड़ी इस वीडियो वॉर पर चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी ने भी चुटकी ली. AAP ने GIF के जरिए अपना रिएक्शन पोस्ट किया.

BJP ने जो वीडियो जारी किया उसमें BJP ने कांग्रेस को भष्ट्राचार और परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा.

इससे पता चलता है कि बॉलीवुड की राजनीति के मैदान में गहरी पैठ है. पार्टियां भी अपनी क्रिएटीविटी का शानदार प्रदर्शन कर रही है. ये चीजें वर्तमान राजनीति को दिलचस्प बना रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Feb 2019,11:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT