Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Social dangal  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP सांसद के पास नहीं था सवाल का जवाब, तो बोले ‘भारत माता की जय’

BJP सांसद के पास नहीं था सवाल का जवाब, तो बोले ‘भारत माता की जय’

भारत माता की जय कब तक और कहां तक आपको बचाएगी नेताजी?

क्विंट हिंदी
सोशल दंगल
Published:
जब सांसद जी से पूछा गया कि आपने पिछले पांच साल में क्या किया है तो जवाब में उन्होंने नारा लगा दिया
i
जब सांसद जी से पूछा गया कि आपने पिछले पांच साल में क्या किया है तो जवाब में उन्होंने नारा लगा दिया
(फोटो: The Quint)

advertisement

भारत माता की जय! बहुत जोशीला नारा है. रैलियों और भाषणों में लगे तो ठीक, लेकिन जब कोई वोटर सवाल पूछे और जवाब की जगह ये नारा मिले तो अच्छा नहीं लगता. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा से जब एक युवक ने पूछा कि आपने पिछले पांच साल में क्या किया है, तो जवाब में सांसद जी ने ये नारा लगा दिया. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं और अपना प्रचार कर रहे हैं. वो एक गांव में प्रचार करने पहुंचे हुए थे और गांववालों से बात कर रहे थे. जब वो गांववालों से बात करने के लिए उठे तो भीड़ में से एक युवक ने सांसद जी से कहा, ‘‘आप पिछले पांच साल से हैं और आपको लोगों का प्यार भी मिला है और वोट भी मिला है, लेकिन हमें ये नहीं पता कि आपने क्या कराया है? ’’

अब सवाल तो सीधा सा था सांसद जी को बस इतना बताना था कि पिछले पांच में उन्होंने क्या काम किया है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो सबको कह रहे हैं ‘‘हाथ उठाकर बोलिए भारत माता की...’’

यही वीडियो ध्रुव राठी ने भी शेयर करते हुए लिखा, ‘‘कोई भी बदमाश देशभक्ति की शरण लेता है. ये वीडियो इस कथन को पूरी तरह से सार्थक बनाता है’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये पहली बार नहीं है, जब बीजेपी से जुड़े किसी ने काम के सवाल को टालते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया हो. इससे पहले चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरन खेर के पति एक्टर अनुपम खेर के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ था. चुनाव प्रचार के दौरान एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि ‘‘आपकी पत्नि पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो एक्टर के तौर पर काम करती रहीं, लेकिन चंडीगढ़ नहीं आईं, इसपर आप क्या कहेंगे?’’ इसके जवाब में भी अनुपम खेर ने कहा भारत माता की जय!

बीजेपी नेताओं को अब तो ये समझ जाना चाहिए कि हर जगह ये नारा लगाकर कब तक बचेंगे? जनता तो सवाल पूछती ही रहेगी, राष्ट्रवाद और ये देशभक्ति को हर जगह चिल्ला चिल्लाकर दिखाने से आपका ही वजन हल्का होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT