Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Social dangal  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेदी के ‘सूरज की आवाज’ वाले ट्वीट पर लोग- इनको तो नोबेल दे दो

बेदी के ‘सूरज की आवाज’ वाले ट्वीट पर लोग- इनको तो नोबेल दे दो

बेदी का ये पोस्ट वायरल हो गया और लोग ट्विटर पर उनके मजे लेने लगे

क्विंट हिंदी
सोशल दंगल
Published:
बेदी का ये पोस्ट वायरल हो गया और लोग ट्विटर पर उनके मजे लेने लगे
i
बेदी का ये पोस्ट वायरल हो गया और लोग ट्विटर पर उनके मजे लेने लगे
(फाइल फोटो: PTI/Altered by Quint)

advertisement

पुडुचेरी की गवर्नर और देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि नासा ने सूरज की आवाज को रिकॉर्ड किया है, और ये आवाज सुनने में ‘ओम’ जैसी सुनाई पड़ती है. बेदी का ये पोस्ट वायरल हो गया और लोग ट्विटर पर उनके मजे लेने लगे.

यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के मीम्स के साथ बेदी को ट्रोल किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ यूजर्स को लगा कि उनका अकाउंट शायद हैक हो गया है.

कुछ ने बेदी के पूर्व आईपीएस अफसर होने को लेकर भी उन पर निशाना साधा और कहा कि NASA ने ये आवाज हाल ही में रिकॉर्ड की है, तब नहीं जब बेदी ने आईपीएस के लिए तैयारी की थी.

एक यूजर ने मजे-मजे में किरण बेदी को नोबेल दिए जाने की मांग भी कर डाली.

असल में बेदी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे नासा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 जुलाई 2018 को अपलोड किया था. नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 20 साल तक सूर्य की आवाज और उसके मूवमेंट पर खोज की है.

इस वीडियो की पूरी सच्चाई यहां पढ़ें -

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT