advertisement
पुडुचेरी की गवर्नर और देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि नासा ने सूरज की आवाज को रिकॉर्ड किया है, और ये आवाज सुनने में ‘ओम’ जैसी सुनाई पड़ती है. बेदी का ये पोस्ट वायरल हो गया और लोग ट्विटर पर उनके मजे लेने लगे.
यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के मीम्स के साथ बेदी को ट्रोल किया.
कुछ यूजर्स को लगा कि उनका अकाउंट शायद हैक हो गया है.
कुछ ने बेदी के पूर्व आईपीएस अफसर होने को लेकर भी उन पर निशाना साधा और कहा कि NASA ने ये आवाज हाल ही में रिकॉर्ड की है, तब नहीं जब बेदी ने आईपीएस के लिए तैयारी की थी.
एक यूजर ने मजे-मजे में किरण बेदी को नोबेल दिए जाने की मांग भी कर डाली.
असल में बेदी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे नासा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 जुलाई 2018 को अपलोड किया था. नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 20 साल तक सूर्य की आवाज और उसके मूवमेंट पर खोज की है.
इस वीडियो की पूरी सच्चाई यहां पढ़ें -
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)