advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र पर सोशल मीडिया बंट गया है. कारण? बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करने की बात कही है. इसके बाद से ही, सोशल मीडिया पर वीर सावरकर ट्रेंड कर रहा है. जहां एक ओर लोग सावरकर के भारत रत्न के पक्ष में है, वहीं कई यूजर्स इसके खिलाफ हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. स्वामी ने लिखा, ‘अच्छी बात है कि सरकार ने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया.’
सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग का कई सोशल मीडिया यूजर्स ने समर्थन किया है.
वहीं कई यूजर्स महाराष्ट्र सरकार की इस मांग के विरोध में खड़े हैं. कॉलमनिस्ट सुधींद्र कुलकर्णी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सावरकर को भारत रत्न देना, भारत रत्न और भारत, दोनों का अपमान है. महात्मा गांधी को मारने की साजिश में शामिल होने के लिए संदेह की सुई हमेशा उसकी ओर इशारा करती है.’
एक यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया है. एक महाराष्ट्रियन के तौर पर, शर्म आ रही है कि शिवाजी, अंबेडकर, बाबा आम्टे जैसे हीरो के बावजूद इसे हीरो बनाया जा रहा है.’
एक ने लिखा, ‘अगली बार रामायण के जटायू को परमवीर चक्र और जामवंत को भारत रत्न दे दीजिएगा. इस देश को वापस 11वीं सदी में ले जाने के कई रास्ते हैं. और आपको तो बाकियों से ज्यादा पता है.’
सावरकर को भारत रत्न की मांग पर कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अगर ऐसी किसी चीज (सावरकर को भारत रत्न देने) के ऊपर सरकार विचार करती है तो फिर इस देश को भगवान बचाए'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)