Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Social dangal  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी या मन की बात? पूछ रहे ट्विटर यूजर्स

PM मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी या मन की बात? पूछ रहे ट्विटर यूजर्स

पांच सालों में पीएम मोदी ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्विंट हिंदी
सोशल दंगल
Updated:
पांच सालों में पीएम मोदी ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
i
पांच सालों में पीएम मोदी ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
(फोटो: AP/Altered by Quint Hindi)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की... या फिर नहीं? पीएम मोदी 17 मई को मीडिया के सामने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी थे. तमाम मीडिया संगठन पीएम से सवाल पूछने आए, वो अलग बात है कि इस पीसी में उनसे ज्यादा बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखने के बाद अब ट्विटर यूजर्स सोच में पड़ गए हैं कि ये कॉन्फ्रेंस थी या फिर मन की बात?

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये मैसेज देने के लिए था कि अगर चुनावी नतीजे गलत जाते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी अमित शाह की रहेगी.’

ALT News के फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने लिखा, ‘मोदी जी प्रेस कॉन्फ्रेंस और मन की बात में कंफ्यूज हो गए.’

कांग्रेस की सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर ने पीएम पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का फिनाले एपिसोड था.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं, प्रेस अपीयरेंस थी'

इस 40 मिनट चली लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सवाल का जवाब नहीं दिया. सभी सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से आया.

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा, ‘आज, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस अपीयरेंस बन गई.’

एक यूजर ने लिखा, ‘आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के बाद मैं कंफ्यूज हो गया हूं. मेरी मदद कीजिए. इस फोटो को देखिए और बताइए कि कौन पीएम मोदी और कौन मिस्टर शाह हैं?’

इसके बाद ट्विटर यूजर्स सोच में पड़ गए कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आखिर किसकी थी?!

'असली प्रेस कॉन्फ्रेंस'

इसी दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

(फोटो: AP)

कई ट्विटर यूजर्स ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'असली प्रेस कॉन्फ्रेंस' बताया. राहुल गांधी ने पीसी में मीडिया के सवालों का जवाब दिया, जिससे यूजर्स काफी इंप्रेस हुए.

ट्विटर यूजर्स ने लिए पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मजे

जहां कई यूजर्स ने कुछ न बोलने पर पीएम की आलोचना की, तो कुछ क्रिएटिव यूजर्स ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मीम में बदल दिया.

ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, फिर से बहुमत का दावा किया लेकिन जब एक पत्रकार ने पीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष सबसे बड़े हैं, वो ही जवाब देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 May 2019,09:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT