Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Social dangal  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली के वोटर को सुधीर चौधरी ने कहा मुफ्तखोर, लोग बोले-‘शर्म करो’

दिल्ली के वोटर को सुधीर चौधरी ने कहा मुफ्तखोर, लोग बोले-‘शर्म करो’

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था

क्विंट हिंदी
सोशल दंगल
Updated:
जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी
i
जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी
(फोटोः ट्विटर)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे लेकिन इससे पहले सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. इन सबके बीच एग्जिट पोल पर हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली की जनता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

8 फरवरी को हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों पर सुधीर चौधरी ने रात 9 बजे अपना न्यूज प्रोग्राम किया. इसमें सुधीर ने कहा कि दिल्ली की जनता को सिर्फ मुफ्त की चीजों से मतलब है और उन्हें देश और राष्ट्रवाद से कोई मतलब नहीं है. सुधीर ने कहा-

“धारा-370, राम मंदिर, कश्मीर इस तरह की बातें कोई मायने नहीं रखती. इस तरह के मुद्दे कोई मायने नहीं रखते. दिल्ली की जनता को न तो बालाकोट स्ट्राइक से कोई लेना-देना है, न राम मंदिर से कोई मतलब है और न कश्मीर की धारा 370 से कोई लेना-देना है. न उसे देश के टूट जाने से कोई लेना-देना है.”

सुधीर चौधरी ने आगे कहा कि दिल्ली के वोटर सिर्फ अपने में मस्त रहते हैं, सिर्फ अपने जीवन के संघर्ष में व्यस्त है और उन्हें देश से कोई मतलब नहीं है. सुधीर ने कहा- “दिल्ली वाले सिर्फ अपने में मस्त रहना चाहते हैं. वो ये चाहते हैं देश टूटे-फूटे या ना टूटे, कुछ भी होता रहे, मेरा जीवन आराम से चलता रहे. दिल्ली की जनता अपने जीवन के संघर्ष में बिजी है. उसे देश से कोई मतलब नहीं.”

यहां तक कि दिल्ली की जनता को आलसी बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता सिर्फ फोन पर चिपकी रहती है और वो सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट कर कहा कि सुधीर चौधरी के भीतर का फ्रस्ट्रेशन बाहर आ रहा है.

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल में AAP को 50 से ज्यादा सीटें मिलती दिखीं. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Feb 2020,09:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT