advertisement
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को एक कैंपेन का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. बीजेपी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एक प्रोमो वीडियो में भरतनाट्यम आर्टिस्ट और मेडिकल प्रैक्टिशनर श्रीनिधि चिदंबरम की क्लिप का इस्तेमाल किया. इसपर कांग्रेस और खुद श्रीनिधि ने बीजेपी की आलोचना की है. कांग्रेस की तरफ से ये भी कहा गया है कि वीडियो का इस्तेमाल उनकी मर्जी के बगैर किया गया.
बता दें कि श्रीनिधि कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की बहू हैं.
इसपर तमिलनाडु कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, "डियर बीजेपी, हम समझते हैं कि आपके लिए 'कंसेंट' का मतलब समझना मुश्किल है, लेकिन आप मिसेज श्रीनिधि कार्ति चिदंबरम की तस्वीर बिना उनकी मर्जी के इस्तेमाल नहीं कर सकते. आपने साबित कर दिया है कि आपके सभी कैंपेन झूठ से भरे हैं."
श्रीनिधि चिदंबरम ने भी बीजेपी के इस कैंपेन की आलोचना की है. उन्होंने अकाउंट @srinidhichid से ट्वीट किया, "शर्मनाक है कि बीजेपी ने अपने प्रोपगैंडा के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया." उन्होंने तमिल भाषा में ये भी लिखा कि तमिलनाडु में कमल कभी नहीं खिलेगा. हालांकि, श्रीनिधि का ये अकाउंट वेरिफाईड नहीं है.
श्रीनिधि की टीम ने NDTV को बातया कि बीजेपी ने जिस वीडियो का इस्तेमाल किया है, वो वर्ल्ड क्लासिकल तमिल कॉन्फ्रेंस के लिए 10 साल पहले उनकी एक परफॉर्मेंस का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)