मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम NRC पर बीजेपी का कबूलनामा, कहा- कई गलतियां, अब करेंगे सुधार

असम NRC पर बीजेपी का कबूलनामा, कहा- कई गलतियां, अब करेंगे सुधार

असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, करेक्टेड एनआरसी की कही बात

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, करेक्टेड एनआरसी की कही बात
i
असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, करेक्टेड एनआरसी की कही बात
(फोटो: PTI)

advertisement

देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में इन विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर नागरिकता कानून का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के अपने चुनावी घोषणापत्र में ऐलान किया है कि पहली कैबिनेट में ही सीएए को लागू कर दिया जाएगा. लेकिन अब असम में एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि एनआरसी लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माना है कि एनआरसी गलतियों से भरा पड़ा है.

सीएम सोनोवाल बोले- लाएंगे बिना गलतियों का NRC

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी होने के बाद एनआरसी और सीएए को लेकर बयान दिया. उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि,

“सीएए एक केंद्रीय कानून है और ये लागू होना है. जबकि एनआरसी को सुधारने की जरूरत है. ये गलतियों से भरा पड़ा है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. हम फिर से बिना गलतियों वाला एनआरसी लाएंगे और इस बात का खयाल रखेंगे कि राज्य में कोई भी गैरकानूनी शरणार्थी न रहे.”

चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों के भत्ते को लेकर सोनोवाल ने कहा कि, चाय बागान मजदूरों के भत्ते में कोई समस्या नहीं है. बीजेपी ने अपने छोटे से कार्यकाल में 80 रुपये तक भत्ता बढ़ाने का काम किया. लेकिन कांग्रेस बताए कि सत्ता में रहने के दौरान उसने कितनी बार चाय के बागानों में काम कर रहे इन मजदूरों का भत्ता बढ़ाया?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नड्डा ने भी कबूली एनआरसी पर गलती

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. जिसमें तमाम वादे किए गए हैं. बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में 10 संकल्प रखे हैं. जिसमें गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने, 10 लाख नौकरियां पैदा करने, बाढ़ को रोकने के उपाय, अवैध निर्माण को हटाने जैसे कई वादे शामिल हैं. इसके अलावा नड्डा ने भी एनआरसी का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि,

“जब बहुत से भ्रम की समस्या आई तो हमारा कमिटमेंट ये है कि हम असम के अधिकारों के लिए करेक्टेड एनआरसी पर काम करेंगे. जब हम करेक्टेड एनआरसी की बात करते हैं तो उसमें जो सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी के लिए कहा है, उसी तरह से लागू किया जाएगा. उसमें हम असली भारतीय नागरिकों की सुरक्षा करेंगे और घुसपैठियों की पहचान करेंगे. जिससे असम सही मायने में असम का रहे.”

इसके अलावा नड्डा ने ये भी वादा किया है कि असम के राजनीतिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए परिसीमन की प्रक्रिया को शुरू करेंगे. असम परिसीमन से पीछे रह गया है, इसीलिए अब इसे आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

NRC को लेकर बीजेपी का विरोध

पश्चिम बंगाल के साथ असम में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है. लेकिन एनआरसी को लेकर राज्य में लगातार बीजेपी का विरोध हो रहा है, असम पहला ऐसा राज्य है जहां पर सरकार ने एनआरसी को लागू किया और इसकी लिस्ट भी जारी की गई. जिसमें लाखों लोगों को विदेशी करार दे दिया गया. इस लिस्ट में कई ऐसे लोगों के नाम भी शामिल कर दिए गए, जो भारत के ही नागरिक थे. तमाम गलतियों के बाद अब इन्हें सुधारने की बात कही जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT