advertisement
बीएसएफ से बर्खास्त जवान और वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव का पर्चा भरने वाले तेज बहादुर यादव ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. तेज बहादुर ने कहा कि उन्हें बीजेपी के नेताओं ने चुनाव न लड़ने के बदले 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था.
तेज बहादुर का दावा है कि वे जब निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर पर्चा दाखिल कर लौटे थे, तभी से बीजेपी के नेता उनसे संपर्क करने लगे थे. हालांकि तेज बहादुर का पर्चा खारिज हो चुका है.
तेज बहादुर यादव नामांकन रद्द होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और एक के बाद एक बड़े आरोप लगाए.
तेज बहादुर ने बताया कि ये एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का गेमप्लान था कि वो 2 बार नामांकन करें. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास था कि मोदी जी हर हाल में मेरा नामांकन रद्द करवाएंगे, इसलिए हमनें शालिनी यादव का नामांकन तैयार रखा था. अब मैं वाराणसी की गलियों में पैदल घूम-घूमकर शालिनी यादव के समर्थन में मोदी जी के खिलाफ वोट मांगूंगा.’’
बता दें कि तेज बहादुर यादव के नामांकन पत्र की जांच के बाद पता चला कि जो दो बार उन्होंने पर्चे दाखिल किए, उसमें बीएसएफ से बर्खास्तगी को लेकर दो अलग-अलग जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें 24 घंटे के अंदर बीएसएफ से एनओसी लेकर आने के लिए कहा गया, जिसमें उनको बर्खास्त करने की वजह साफ बताई गई हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined